एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के श्योराई गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो लोगों के अज्ञात शव (dead bodies) जलाए जाने की खबर आग की तरह फैल गई। गांव के बाहर जली हुई राख देख हड़कंप मच गया और मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण (villagers) एकत्रित हो गए। मौके पर पुलिस (police) भी पहुँच गयी।
यह भी पढ़ें-एम्बुलेंस न मिलने पर पिता का शव ठेले पर रखकर लगा दी दौड़, वीडियो वायरल
आनन फानन में सूचना मिरहची थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो सिर्फ जली हुई राख निकली। पुलिस (police) जांच के उपरांत बैरंग लौट आई है। दरअसल सुबह जब गांव के लोग शौच को गए तो उन्होंने देखा गांव के बाहर जली हुई राख पड़ी है जैसे मानो किसी ने शवों (dead bodies) को जलाया हो। जो भी मौके पर पहुंचा उसने यही समझा कि किसी ने बाहर से लाकर यहां शवों को जलाया है।

एटा में अज्ञात शव जलाए जाने की सूचना पर पुलिस (police) दौड़ते भागते मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा भी लग गया। शव (dead bodies) जलाए जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बारीकी से जली पड़ी राख की पड़ताल की तो उसमें कुछ भी नहीं निकला। तब जाकर पुलिस और ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #police