लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां चिनहट (Chinhat) इलाके में संघ (RSS) की शाखा में मुस्लिम युवकों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है। (RSS) शाखा संचालक ने चिनहट (Chinhat) कोतवाली में एक नामजद समेत 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि मुस्लिम युवकों ने शाखा न लगने देने की धमकी दी और पथराव किया।
यह भी पढ़ें-CM योगी ने ली शिवपाल यादव की चुटकी, बोले- ‘चाचा फिर गच्चा खा गए…’
इसके बाद मौके से फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस (police) ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक चिनहट (Chinhat) के रहने वाले युवराज प्रजापति पुत्र राजेश कुमार प्रजापति छोहरिया माता मंदिर परिसर में रोजाना शाम को 5:30 से 6:30 बजे तक संघ (RSS) की शाखा लगाते हैं। उनका आरोप है 27 जुलाई को शाम करीब 6 बजे संघ शाखा अपने निर्धारित स्थान पर चल रही थी। तभी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास रहने वाले साकिब अपने 8-10 मुस्लिम साथियों के साथ वहां पर पहुंचा। संघ (RSS) की शाखा पर ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।
वहां पर मौजूद सभी स्वयंसेवकों (volunteers) को मां-बहन की गाली देते हुए पथराव किया। जब वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया तो साकिब धमकी देने लगा कि संघ (RSS) की शाखा किसी भी हाल में चलने नहीं देंगे। इसके बाद साकिब वहां से फरार हो गया। घटना के बाद युवराज प्रजापति ने चिनहट (Chinhat) थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस (police) मामले की जांच कर रही है।
शाखा संचालक (Branch operator) सोमनाथ प्रजापति ने बताया कि यहां पर करीब 15 साल से शाखा लग रही है। जिसको मुख्य शिक्षक युवराज चलाते हैं। 27 जुलाई को इलाके के शाकिब ने शाखा (RSS) बंद करने की बात कही। विरोध पर साथियों के साथ पथराव किया। वहीं संघ (RSS) शाखा की जगह पर कूड़ा भी फेंका। आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास बाल शाखा लगती है। जिसमें रोजाना दस से बीस लोग भाग लेते हैं। जिन्हें मुख्य शिक्षक युवराज प्रशिक्षण देते हैं। इसी का विरोध मुस्लिम युवकों ने किया है।
Tag: #nextindiatimes #RSS #police #lucknow