33.6 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

नागपुर में बड़ा हादसा, सोलर कंपनी में भीषण धमाके से 9 लोगों की मौत; 3 घायल

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में बाजारगांव के पास एक सोलर विस्फोटक कंपनी (solar company) में रविवार सुबह धमाका होने की जानकारी मिली है। विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-उग्रवादियों ने पूर्व कांग्रेस विधायक को बनाया निशाना, गोली मारकर की हत्या

अधिकारियों के मुताबिक, जब धमाका हुआ तो सोलर कंपनी (solar company) की यूनिट के अंदर कुल 12 कर्मचारी मौजूद थे। यह विस्फोट फर्म के कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ। बताया जा रहा है क‍ि यह धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी (solar company) के कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के दौरान हुआ है। फ‍िलहाल मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू कर द‍िया गया है। उधर, हादसे के बाद स्‍थानीय लोगों में आक्रोश है।

Big explosion in a company in Nagpur 9 people died tragically many injured  - डिफेंस के लिए गोला-बारूद बनाने वाली कंपनी में बड़ा धमाका, 10 लोगों की मौत;  कई घायल, महाराष्ट्र न्यूज

मिली जानकारी के मुताबिक रक्षा क्षेत्र के लिए हथियार बनाने वाली कंपनी सोलर ग्रुप (solar company) की बाजारगांव स्थित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड में रविवार को विस्फोट हो गया। इसमें 9 मजदूरों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। सोलर ग्रुप की ओर से संचालित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड, रक्षा क्षेत्र (defense sector) के लिए देश के सबसे बड़े हथियार निर्माताओं में से एक है। वर्तमान में यहां भारतीय सेना और नौसेना के लिए अलग-अलग हथियारों का निर्माण किया जाता है। साथ ही इस कंपनी (solar company) के जरिए भारत के बाहर तीस से ज्यादा देशों में हथियार निर्यात किए जाते हैं।

प्रसिद्ध उद्यमी सत्यनारायण नुवाल की ओर से संचालित कंपनी की बाजारगांव में करीब 2 हजार एकड़ में बड़ी यू‍न‍िट है। उधर तय कार्यक्रम के मुताबिक, भारतीय सेना प्रमुख (Indian Army Chief General) जनरल मनोज पांडे फिलहाल 16 और 17 दिसंबर को नागपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। घटना के बाद उनके यूनिट का दौरा करने की उम्मीद है।

Tag: #nextindiatimes #solarcompany #blast #nagpur

RELATED ARTICLE

close button