28.9 C
Lucknow
Friday, July 18, 2025

एक्सप्रेस-वे और हाईवे में क्या होता है अंतर? जानें यहां

डेस्क। हाईवे (highway) और एक्सप्रेस वे (expressway) होने की वजह से दूर पहुंचने में समय की बर्बादी कम होती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक्सप्रेस वे और हाईवे में अंतर क्या होता है। ज्यादातर लोगों को इसके अंतर के बारे में नहीं पता होगा। चलिए आज आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ें-ये हैं वो सुंदर फूल जिन्हें खाया भी जा सकता है

हाईवे (highway) और एक्सप्रेस वे के आने के बाद से घंटों का रास्ता कब पूरा हो जाता है पता नहीं। ये रास्ते न केवल कम दूरी वाले बल्कि जाम से भी बचाते हैं। हाईवे की अपेक्षा एक्सप्रेस वे (expressway) पर गाड़ियां तेज रफ्तार में चलती है। एक्सप्रेस वे काफी ऊंचाई पर बनाए जाते हैं। वहीं हाई वे 2 से 4 लेन वाले और एक्सप्रेव से 6-8 लेन वाले होते हैं। एक्सप्रेसवे के रास्ते वाहन सीमित जगह से ही प्रवेश कर सकता है।

इसके अलावा एक्सप्रेस-वे (expressway) आगे जाकर किसी सड़क से नहीं मिलते हैं। इससे दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होती है। वहीं हाईवे (Highways) कुछ दूरी पर जाकर सड़क से मिलते हैं। सामान्य शब्द में कहें, तो हाईवे उन सड़कों को कहा जाता है, जो महत्वपूर्ण शहरों, कस्बों को एक-दूसरे से जोड़ती है।

वर्तमान समय में भारत में लगभग 21 से 25 एक्सप्रेस वे (expressway) कार्यरत हैं। वहीं संचालित एक्सप्रेस की कुल लंबाई की अगर बात करें तो वह 1581.4 किलोमीटर है। भारत में सबसे लंबा एक्सप्रेस वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे हैं, जिनकी लंबाई 302 किलोमीटर है। इन पर कार की अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा तो वहीं दो पहिया वाहन की 80 किमी प्रति घंटा है। हाईवे की बात की जाए तो इनकी संख्या कुल 599 है। हाईवे की लंबाई की बात करें तो यह लगभग 1.32 लाख किलोमीटर है। इसमें नेशनल हाईवे NH44 को देश का सबसे लंबा हाईवे aकहा जाता है। इसकी कुल लंबाई 3745 किलोमीटर है।

Tag: #nextindiatimes #expressway #highway

RELATED ARTICLE

close button