मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ (Bigg Boss OTT3) में शॉकिंग एविक्शन हुआ है। नॉमिनेटेट कंटेस्टेंट्स अरमान मलिक और लव कटारिया (Lovekesh Kataria) को मेकर्स ने रातों रात एविक्ट कर दिया। लव (Lovekesh Kataria) के एविक्शन से फैंस नाखुश हैं। सोशल मीडिया पर शो को बायकॉट करने की बात कही जा रही है। अब लव के दोस्त एल्विश यादव (Elvish Yadav) का भी रिएक्शन सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें-Bigg Boss: अनिल कपूर की फटकार के बाद घर से बेघर हुईं चंद्रिका दीक्षित
Elvish Yadav ने ट्विटर पर लिखा, ‘वोट्स से नहीं निकाल पाए’? उनका ये ट्वीट वायरल हो रहा है। इस पर फैंस के भी रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने लिखा, ‘नहीं निकाल पाए भाई, तभी चीटिंग करके निकाला।’ दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘ये सीजन लव कटारिया (Lovekesh Kataria) के नाम से जाना जाएगा।’ एक और लिखते हैं, ‘वोट से डरे हुए हैं।’ इस शो का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त 2024 को है। आप इसे जियो सिनेमा एप पर रात 9 बजे देख सकेंग। इस सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग बंद कर दी गई है।
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अरमान मलिक (Armaan Malik), लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria), सना मकबूल और साई केतन राव नॉमिनेटेड थे। पिछले हफ्ते विशाल पांडे और शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) बेघर हुए थे। उनके जाने के बाद अब घर में मिड वीक एविक्शन (evicted) हुआ और अरमान व लव को बेघर कर दिया। अब घर में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स कृतिका मलिक, साई केतन राव, रणवीर शौरी, सना मकबूल और रैपर नैजी बचे हैं।

एक्स पर UNFAIR EVICTION OF KATARIA ट्रेंड कर रहा है। एक्स पर पोस्ट और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, जिसमें सिर्फ यही लिखा है कि लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) का एविक्शन (evicted) सही नहीं है। उसे वोटों से नहीं निकाल पाए तो इस तरह से निकाल दिया। इसके अलावा कई पोस्ट में बिग बॉस (Bigg Boss) को अनफेयर बताया गया है। यूजर्स बिग बॉस पर जमकर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट में लिखा लव कटारिया (Lovekesh Kataria) ने करोड़ों लोगों के दिल जीते हैं। बॉयकॉट बिग बॉस।
Tag: #nextindiatimes #LovekeshKataria #BiggBoss