30.5 C
Lucknow
Monday, April 14, 2025

मैरी कॉम को पहली बार भाई की तरह लगे थे ऑनलर, फिर इस तरह शुरू हुई लवस्टोरी

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम (Mary Kom) अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं, जहां उनके और पति ऑनलर (Onler) के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। दोनों अब अलग-अलग रह रहे हैं और अफवाहें हैं कि मैरी कॉम ने किसी और के साथ नया रिश्ता शुरू कर लिया है। हालांकि तलाक (divorce) की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एक समय मिसाल माने जाने वाला रिश्ता अब टूटने की कगार पर है।

यह भी पढ़ें-IPL में क्या होता है डक, गोल्डन डक और डायमंड डक का मतलब?

मैरी कॉम (Mary Kom) की शादी 2005 में फुटबॉलर करुंग ओन्खोलर (ऑनलर) से हुई थी। कॉम की अपने पति से पहली मुलाकात 2000 में हुई थी। पंजाब में राष्ट्रीय खेलों के लिए जाते समय नई दिल्ली में उनकी मुलाकात ओनलर से हुई थी। ऑनलर (Onler) तब उत्तर पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष थे। वो दोस्त बन गए और उसके बाद एक-दूसरे को डेट करने लगे। फिर करीब 5 साल बाद उन्होंने शादी कर ली थी।

पहली नजर में मैरी कॉम (Mary Kom) को ऑनलर (Onler) ज्यादा उम्र के नौजवान लगे थे। उन्हें वह अपने बड़े भाई सरीखे लगे, जो उन्हें लेकर फिक्रमंद था। जिस बात ने मेरी और ऑनलर की दोस्ती को मजबूत किया, वह था मैरी कॉम के पासपोर्ट का किसी ट्रेन यात्रा में खो जाना। कुछ महीने बाद ही उन्हें एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहली बार विदेश जाना था। वह बहुत परेशान हो गईं, समझ में नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए। ऐसे समय में ऑनलर ने बहुत मदद की।

मणिपुर में पासपोर्ट (passport) को दोबारा बनवाने संबंधी औपचारिकताओं से लेकर दिल्ली तक पहुंचाने में वह लगातार कोशिश में लगे रहे। पासपोर्ट हाथ में आने के बाद मेरी (Mary Kom) को लगा कि इस दुनिया में कोई है, जो उसका बहुत ख्याल रखता है, वह उससे अपनी बातों को बांट सकती है। दोनों में तमाम बातें होने लगीं।

Tag: #nextindiatimes #MaryKom #Onler #divorce

RELATED ARTICLE

close button