डेस्क। पॉप स्टार सिंगर Justin Bieber के घर किलकारी गूंजी है। जस्टिन (Justin Bieber) की पत्नी हैली बीबर (Hailey Bieber) ने बेटे को जन्म दिया है। वहीं ये खुशखबरी कपल ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर फोटो शेयर करते हुए फैंस को दी। बता दें कपल ने शादी के छह साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। वहीं इसके पहले कपल ने मई में फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की थी।
यह भी पढ़ें-कॉन्सर्ट में आतिशबाजी से डरकर भागीं सिंगर सबरीना कारपेंटर, वीडियो वायरल
गौरतलब है कि Justin Bieber और Hailey Bieber ने साल 2018 में शादी की थी। वहीं अब दोनों की जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू हो गया है। दोनों माता-पिता बन गये है। जस्टिन (Justin Bieber) ने अपनी इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट के जरिए अपने बच्चे के नाम का खुलासा भी कर दिया है। दरअसल जस्टिन (Justin Bieber) ने एक फोटो पोस्ट किया और साथ में लिखा कि, ‘हमारे घर में आपका स्वागत है बेबी।’ वहीं जस्टिन ने बच्चे का नाम ACK ब्लूज़ बीबर रखा।
जस्टिन (Justin Bieber) के इस पोस्ट को देखते ही फैंस ने उन्हें बधाईयां देना शुरू कर दिया है। टीवी पर्सनालिटी काइली जेनर ने भी जस्टिन के पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा- ‘मैं इस छोटे से पैर को संभाल नहीं सकती। जैक ब्लूज।’ इसी के साथ म्यूजिक डायरेक्टर अल्फ्रेडो फ्लोरेस और म्यूशियन Harv ने भी कमेंट करते हुए बेबी से मुलाकात को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की।
Justin Bieber और Hailey Bieber के फैंस उनके घर में नन्हे मेहमान के आने की खबर सुनकर बेहद खुश हैं। पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में सभी बधाई दे रहे हैं। वे बच्चे के नाम की भी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जस्टिन (Justin Bieber) और हेली हम आपके लिए बहुत खुश हैं। हम जानते हैं कि आप एक अद्भुत माता-पिता होंगे। भगवान आपके परिवार की सदैव रक्षा करें।’ लिटिल जैक को यूजर्स खूब प्यार दे रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #JustinBieber #HaileyBieber