28.9 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

कॉन्सर्ट में आतिशबाजी से डरकर भागीं सिंगर सबरीना कारपेंटर, वीडियो वायरल

Print Friendly, PDF & Email

सैन फ्रांसिस्को। हॉलीवुड (Hollywood) स्टार सबरीना कारपेंटर (Sabrina Carpenter) एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सक्सेसफुल सिंगर (singer) भी हैं। उन्हें ‘आईज वाइड ओपन’, ‘प्लीज प्लीज प्लीज’, ‘एस्प्रेसो’ और ‘ऑन माय वे’ जैसे गानों से पॉपुलर हुईं। हाल ही में उन्होंने एक कॉन्सर्ट (concert) में परफॉर्म किया, जहां वह घायल होने से बाल-बाल बच गईं।

यह भी पढ़ें-मशहूर कॉमेडियन मित्जी मैक्कल का निधन, शोक में डूबे दुनिया भर के फैंस

दरअसल हॉलीवुड सिंगर (Sabrina Carpenter) ने बीते शनिवार को सैन फ्रांसिस्को के आउटसाइड लैंड्स संगीत समारोह में शानदार परफॉर्मेंस (performance) दी। एक तरफ कॉन्सर्ट (concert) में मौजूद लोग उनकी आवाज सुनकर खो गए, वहीं मंच पर सिंगर (Sabrina Carpenter) के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसने उनके होश उड़ा दिए। सबरीना कारपेंटर (Sabrina Carpenter) ने इसी कॉन्सर्ट (concert) से सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं और परफॉर्मेंस देखने वालों को धन्यवाद किया।

दरअसल सबरीना (Sabrina Carpenter) मंच पर परफॉर्म कर रही थीं। शाइनी ब्लू ड्रेस में गाना गाते हुए वह डांस भी कर रही थीं। परफॉर्मेंस (performance) के दौरान सबरीना के पीछे आतिशबाजी होने लगीं, जिससे घायल होने से वह बाल-बाल बचीं। इस आतिशबाजी से सिंगर (Sabrina Carpenter) भी बुरी तरह डर गई थीं और वह तुरंत वहां से भाग गईं। सबरीना अपडेट नाम के एक्स हैंडल से सिंगर का वीडियो (video) शेयर किया गया है, जिसके साथ लिखा है, “सबरीना कारपेंटर (Sabrina Carpenter) को आज रात आउटसाइड लैंड्स में समाप्त होने वाले आतिशबाजी के दौरान थोड़ा डर लगा।”

सबरीना (Sabrina Carpenter) ने कैप्शन में लिखा, “आने वाले सभी लोगों का धन्यवाद। नैन्सी सिनात्रा के साथ गाने और डांस करने के लिए केसी मुसग्रेव्स (Kacey Musgraves) नाम की देवदूत को खास धन्यवाद और मेरी पूरी टीम (team) और क्रू का धन्यवाद। सभी प्रतिभाशाली लोग जिन्होंने इस शो (show) को मंच पर और मंच से बाहर संभव बनाया, मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं।

Tag: #nextindiatimes #SabrinaCarpenter #concert

RELATED ARTICLE

close button