35.1 C
Lucknow
Monday, May 12, 2025

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शाइना, जानिए क्या करती हैं

नई दिल्ली। जब कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofia Qureshi) ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का ऐलान किया, तो यह सिर्फ एक सैन्य ब्रीफिंग नहीं थी, बल्कि यह इतिहास का एक सुनहरा पन्ना था। भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलने वाली दो महिला अधिकारियों में से एक सोफिया ने अपनी शांत और दमदार उपस्थिति से पूरे देश का दिल जीत लिया। इस ऐतिहासिक पल की सबसे भावुक गवाह थीं सोफिया की जुड़वां बहन, डॉ. शाइना सनसारा (Shaina Sansara)।

यह भी पढ़ें-कौन हैं और पहली बार कब चर्चा में आईं थीं कर्नल सोफिया कुरैशी?

जब शाइना (Shaina Sansara) ने अपनी बहन को नेशनल टेलीविजन पर वर्दी में देखा, तो उनकी आंखों में गर्व के आंसू थे। शाइना ने बताया कि एक रिश्तेदार के फोन कॉल से उन्हें पता चला कि सोफिया (Colonel Sofia Qureshi) ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग देने वाली हैं। टीवी चालू करते ही वह भावनाओं में डूब गईं। शाइना (Shaina Sansara) ने गर्व से कहा, ‘यह सिर्फ मेरी बहन नहीं, पूरे देश की बेटी है।’

सोफिया (Colonel Sofia Qureshi) की जुड़वां बहन शाइना अर्थशास्त्री, पर्यावरणविद्, फैशन डिजाइनर, पूर्व आर्मी कैडेट और राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट (राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित)- शाइना वडोदरा की ‘वंडर वुमन’ हैं। उन्होंने गुजरात में एक लाख पेड़ लगाने की पहल की, जिसने उन्हें देश-विदेश में मशहूर किया। मिस गुजरात, मिस इंडिया अर्थ 2017, मिस यूनाइटेड नेशंस 2018, शाइना की उपलब्धियां अनगिनत हैं। बचपन में मां की साड़ी काटकर ड्रेस बनाने वाली शाइना (Shaina Sansara) की क्रिएटिविटी आज भी उनकी पहचान है।

उन्हें 2018 में दादा साहब फालके अवार्ड (Dadasaheb Phalke Award) मिल चुका है। इंस्टाग्राम पर शायना मॉडलिंग और फिटनेस से जुड़ा पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 28 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बहन कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofia Qureshi) का भी वीडियो शेयर किया था।

Tag: #nextindiatimes #ColonelSofiaQureshi #ShainaSansara #IndianArmy

RELATED ARTICLE

close button