एटा। यूपी के एटा (Etah) से बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पति ने पत्नी से झगड़ा करने के बाद सुसाइड (suicide) कर लिया। पत्नी से झगड़ा करने के बाद युवक 33 हजार की हाईटेंशन लाइन (high tension line) से चिपक कर अपनी जान दे दी। इस घटना का एक खौफनाक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-मामूली बारिश ने खोलकर रख दी एटा महोत्सव में व्यवस्थाओं की पोल, लोग परेशान
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के आगरा रोड की है। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी में आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर विवाद चलता था। पत्नी से लड़ाई की वजह से युवक परेशान रहता था। जिसके कारण गुस्से में युवक ने 33 हजार की हाईटेंशन लाइन (high tension line) से चिपक कर अपनी जान दे दी। तार से चिपकने के कारण जलकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक पेड़ पर पड़ा हुआ जल रहा है। हालांकि ऐसे मामलों में पीड़ित की मौत बिजली के तार के संपर्क में आते ही हो जाती है। बाद में शरीर में आग लगती है। इसी वजह से जलता हुआ युवक पेड़ पर शांत पड़ा हुआ नजर आ रहा है। मृतक गोविंद थाना कोतवाली नगर में आगरा रोड के किनारे बनी झुग्गी झोपड़ी में रहता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को नीचे उतारा।

बताया जा रहा है कि गोविंद का कोई बच्चा नहीं था। इस वजह से वह अपनी भांजी को साथ रखता था। एक दिन पत्नी के साथ उसकी बहस हो गई और पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई। इसके बाद से वह काफी परेशान रहने लगा था और रविवार के दिन वह पहले एक पेड़ पर चढ़ा फिर हाईटेंशन लाइन (high tension line) को पकड़ लिया। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और पुलिस ने शव बरामद किया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक आगरा रोड बंद रहा।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #hightensionline