19 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

पाकिस्तान में 12 देशों के राजदूतों के काफिले पर आतंकी हमला, एक की मौत

Print Friendly, PDF & Email

पाकिस्तान। पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में बेखौफ आतंकियों (Terrorist) ने रविवार को रूस समेत 12 देशों के राजदूतों के काफिले को निशाना बनाया। आतंकियों (Terrorist) ने काफिले की पुलिस सुरक्षा वैन को रिमोट कंट्रोल बम से उड़ा दिया। इस बम विस्फोट (bomb blast) में एक जवान की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें-बारामूला और किश्तवाड़ में मुठभेड़ जारी, तीन दहशतगर्द ढ़ेर

घायलों को सैदु शरीफ के जिला अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है। हालांकि सभी विदेशी राजदूत सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जिन्हें खैबर पख्तूनख्वा (Pakistan) में कड़ी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद भेजा गया है। स्थानीय पुलिस और विदेश कार्यालय के हवाले से बताया गया है कि 12 देशों के राजनयिक एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मालम जब्बा से इस्लामाबाद लौट रहे थे। तभी उनकी सुरक्षा पुलिस वैन को निशाना बनाया गया।

स्वात जिला पुलिस अधिकारी जाहिदुल्ला खान के मुताबिक इस वैन को विस्फोटक (bomb blast) उपकरण से निशाना बनाया गया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि हमले में स्वात का दौरा करने वाले सभी राजनयिक सुरक्षित रहे और इस्लामाबाद लौट आए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल (hospital) ले जाया गया। उनमें से एक ने वहां दम तोड़ दिया। उसकी पहचान कांस्टेबल बुरहान के रूप में हुई है।

घायलों में सब इंस्पेक्टर सर जमीन खान, कांस्टेबल मोहम्मद खान, हुसैन गुल, अमानुल्लाह और ड्राइवर रहमतुल्लाह शामिल हैं। विस्फोट (bomb blast) के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की एक बड़ी टुकड़ी ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है कि यह रिमोट कंट्रोल वाला बम था या टाइम डिवाइस।

Tag: #nextindiatimes #Pakistan #bombblast

RELATED ARTICLE

close button