38.6 C
Lucknow
Tuesday, April 22, 2025

एटा में पैर फिसलने से तालाब में गिरा मासूम, डूबकर हुई मौत

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में एक मासूम का पैर फिसलने से तालाब (pond) में डूबकर मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद परिजनों ने बच्चे को तालाब (pond) से निकाल अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान डॉक्टर (doctor) ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस (police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस की गाड़ियां हुईं ‘धक्का प्लेट’, 112 PRV वैन को धक्का लगाती दिखी पुलिस

एटा (Etah) में सोमवार को भैंस चराने गया आठ वर्षीय बालक खेतों के पास तालाब (pond) के पानी में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस (police) ने घटना की जानकारी ली। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। ग्रामीण (pond) परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।

घटना मिरहची थाना क्षेत्र के गांव नगला मोती की है। गांव निवासी विमलेश यादव का पुत्र मनमोहन उर्फ़ मुन्नू गांव के पास खेतों पर भैंस चराने ले गया था। शौच क्रिया के दौरान पानी में पैर फिसलने से बालक तालाब (pond) में गिर गया। वहां पहुंचे लोगों ने परिजन को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर परिजन (family) ने गांव के लोगों की मदद से बालक को तालाब से निकाला।

परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज (medical college) पहुंचे। वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी केके लोधी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के अनुसार शौच क्रिया के दौरान पैर फिसलने से बालक तालाब (pond) में गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #pond #Etah #villagers

RELATED ARTICLE

close button