33.5 C
Lucknow
Tuesday, April 15, 2025

जब बीच शो में खुल गया था सिंगर का टॉप, तकिए से खुद को ढंकना पड़ा था

एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉलीवुड (Hollywood) की पॉपुलर सिंगर Katy Perry फिर से चर्चा में हैं क्योंकि वो अब अंतरिक्ष (space) की सैर पर जाने वाली हैं। अपनी दमदार आवाज से दुनिया भर में पहचान बना चुकी केटी पांच अन्य महिलाओं के साथ जल्द ही स्पेस ट्रिप पर निकलेंगी। इस खास मिशन के फाउंडर Jeff Bezos हैं। बता दें केटी वही सिंगर हैं जिनकी एक बार बीच शो में इज्जत जाते-जाते बची थी। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या था वो पूरा मामला?

यह भी पढ़ें-बाल मनोविज्ञान पर बनी हैं ये शानदार हॉलीवुड फिल्में, जरूर देखें इन्हें

दरअसल कैटी पैरी (Katy Perry) अमेरिकन आइडल के जज की कुर्सी पर बैठी थीं और जब रोमन कोलिन्स परफॉर्म कर रहे थे तो सिंगर को शर्मनाक oops मोमेंट झेलना पड़ा। जब कैटी बैठी तो अचानक से उनका टॉप खुल गया और सिंगर ने अपनी इज्जत बचाने के लिए टेबल का सहारा लिया। शो के दौरान सिंगर के मेटल से बना टॉप का एक हिस्सा टूट गया और उन्हें खुद को तकिए से ढकना पड़ा।

इस दौरान कैटी (Katy Perry) ने हंसते हुए एक सिंगर से कहा कि तुम्हारी वजह से मेरा टॉप टूटा है। इतना ही नहीं बल्कि वहां मौजूद बाकी जजेस ने भी खूब मजे लिए। बता दें कि कैटी पैरी मशहूर अमेरिकी सिंगर हैं, जिनकी भारत में भी बड़ी फैन फॉलोइंग है। भारतीय लोगों को भी उनके गाने खूब पसंद आते हैं और लोग उनकी खूब तारीफ करते हैं।

अब कैटी पैरी (Katy Perry) जल्द ही स्पेस में कदम रखने वाली हैं। इस खास मिशन – NS-31 – का हिस्सा होंगी दुनिया की छह दमदार महिलाएं, जिनमें पॉप सेंसेशन केटी पेरी (Katy Perry in space), टीवी आइकन गेल किंग, पत्रकार लॉरेन सांचेज, नासा की रॉकेट वैज्ञानिक आयशा बोवे, बायोएस्ट्रोनॉटिक्स की शोधकर्ता अमांडा गुयेन, और फिल्ममेकर केरियन फ्लिन शामिल हैं।

Tag: #nextindiatimes #KatyPerry #Hollywood

RELATED ARTICLE

close button