28 C
Lucknow
Thursday, March 13, 2025

बाप रे! एक्ट्रेस ने ये कहां-कहां छिपा रखा था 14 किलो सोना, शॉक में IPS पिता

मुंबई। एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) को सोमवार रात बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। उनके पास से अधिकारियों को 14.8 किलोग्राम सोना (gold) बरामद हुआ। एक्ट्रेस रान्या राव वरिष्ठ पुलिस अधिकारी IPS रामचंद्र राव की बेटी हैं। रान्या (Ranya Rao) की इस हरकत न सिर्फ लोगों को हैरत में डाल दिया बल्कि उनके पिता को भी हैरान-परेशान कर दिया है।

यह भी पढ़ें-लाख छिपाएं प्यार मगर…! श्रद्धा कपूर के फोन का वॉलपेपर देख चौंके लोग

इस खबर के सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्तब्ध और हताश हैं। उन्होंने पूरे मामले से खुद को दूर करने की कोशिश की है और कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थीं। उनका लंबा करियर बेदाग रहा है। एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) ने एक खास तरह की बेल्ट के सहारे 14.8 किलो सोना छिपा रखा था, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ है।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि रान्या राव ने सुरक्षा जांच से बचने के लिए अपने संपर्कों का इस्तेमाल किया। रान्या राव (Ranya Rao) ने कथित तौर पर खुद को कर्नाटक के डीजीपी की बेटी बताया और एस्कॉर्ट के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। हालांकि अधिकारियों की उन पर नजर थी। 15 दिनों में दुबई की चार यात्राएं करने के बाद अधिकारियों का संदेह विश्वास में बदलने लगा और इस यात्रा के बाद उन्होंने अपने जाल में रान्या को फंसा लिया।

वे लगभग कस्टम्स क्लियर कर चुकी थीं और एयरपोर्ट से निकलने ही वाली थीं कि डीआरआई टीम ने उन्हें रोक लिया और तलाशी शुरू कर दी। जब्त किए गए लगभग 14.8 किलोग्राम सोने की कीमत 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो हाल के सालों में बेंगलुरु एयरपोर्ट से सबसे बड़ी जब्ती में से एक है।

Tag: #nextindiatimes #RanyaRao #gold

RELATED ARTICLE

close button