नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में एक बार फिर कैदियों (prisoners) के बीच जंग हुई है। इस बार बदला लेने के लिए 2 कैदियों पर हमला हुआ है, जिसमें दोनों कैदी घायल हुए हैं। ये मारपीट जेल (Tihar Jail) के फोन रूम में हुई है। जिसमें लवली और लवीश नाम के 2 कैदी घायल हुए हैं। इस बात की जानकारी जेल अधिकारी (jail officer) ने दी है।
यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, बेंच ने कहा- ‘इंतजार करें…’
दिल्ली पुलिस ने कहा कि जानकारी मिली है कि दो कैदी (prisoners) लवली, 22 वर्ष और लवेश, 22 वर्ष (दोनों हत्या के मामले में बंद हैं) को घायल अवस्था में सेंट्रल जेल नंबर 9, तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से डीडीयू अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया था। वहां पहुंचने पर पता चला कि तिहाड़ (Tihar Jail) के सीजे-9 के वार्ड नंबर 11 के पास लोकेश, नितिन, हिमांशु और अभिषेक के साथ हाथापाई के बाद दोनों को कई तेज चोटें आई थीं। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

लोकेश ने जेल (Tihar Jail) के अंदर हमले का प्लान बनाया और अपने साथी हिमांश और अभिषेक को प्लान में शामिल किया। मौका देखकर लोकेश और उसके साथियों ने लवली और लवीश पर हमला कर दिया। उस वक्त दोनों फोन पर बात कर रहे थे। दोनों को हॉस्पिटल (hospital) में एडमिट कराया गया। देर शाम एक कैदी हॉस्पिटल (hospital) से वापिस जेल लाया गया और एक अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है।
इससे पहले अप्रैल में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में मारपीट का मामला सामने आया था। यहां की जेल संख्या 3 में कैदियों (prisoners) के दो गुटों में मारपीट हुई थी। ये मारपीट वर्चस्व की जंग के लिए हुई थी। इस दौरान धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया था और चार कैदी घायल हुए थे। ये पहली या दूसरी बार नहीं है, जब तिहाड़ (Tihar Jail) में इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले भी कई बार वर्चस्व के लिए कैदियों के बीच हिंसा होती रही है।
Tag: #nextindiatimes #TiharJail #prisoners