28.9 C
Lucknow
Friday, July 18, 2025

क्या कोरोना वैक्सीन की वजह से हो रही युवाओं की अचानक मौत? जानें वजह

नई दिल्ली। हाल के दिनों में हार्ट अटैक (heart attack) से अचानक मौत के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। इसके बाद ये सवाल उठने लगे कि कहीं इसका कोविड वैक्सीन (corona vaccine) से कनेक्शन तो नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण जारी किया है। मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन लेने और युवाओं की अचानक होने वाली मौतों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है।

यह भी पढ़ें-कितना ब्लड प्रेशर होने पर आ सकता है हार्ट अटैक?

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) ने अलग-अलग रिसर्च के आधार पर ये जानकारी दी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात को जोर देकर कहा है कि वैक्सीन (corona vaccine) पूरी तरह सुरक्षित है और इससे किसी तरह का खतरा नहीं। मंत्रालय ने साफ किया कि वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है जो वैक्सीन को अचानक मौतों का जिम्मेदार ठहराए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि कोविड वैक्सीनेशन से अचानक मौत का खतरा नहीं बढ़ता। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कोविड वैक्सीन (corona vaccine) को लेकर उठाए गए सवालों के बाद यह जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश में कई एजेंसियों के माध्यम से अचानक होने वाली मौतों के मामलों की जांच की गई है।

इन अध्ययनों से यह साबित हो गया है कि कोविड-19 टीकाकरण और देश में अचानक होने वाली मौत की खबरों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कोविड-19 के टीके (corona vaccine) सुरक्षित हैं और अचानक होने वाली मौतों का कारण नहीं हैं। ICMR और NCDC के अध्ययनों से यह बात सामने आई है। हालांकि, कुछ लोगों में दिल के दौरे की घटनाएं हुई हैं, लेकिन इसके पीछे कई अन्य कारण हो सकते हैं, जैसे कि जीवनशैली और पहले से मौजूद बीमारियां। सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और इसकी जांच कर रही है।

Tag: #nextindiatimes #coronavaccine #Covid19

RELATED ARTICLE

close button