31.6 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

एलन मस्क से छिना दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज, अब नंबर-1 पर आए ये

डेस्क। दुनिया भर के सबसे अमीरों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। लंबे समय से दुनिया के सबसे अमीर शख्स की गद्दी पर जमे रहे एक्स और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को तगड़ झटका लगा। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स ने सोमवार को दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी।

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान, हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

इस लिस्ट में एलन मस्क (Elon Musk) को पीछे छोड़ अमेजन कंपनी (Amazon) के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है। दरअसल एलन मस्क (Elon Musk) के नेटवर्थ में 17.6 अरब डॉलर की गिरावट के बाद वह ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में सबसे अमीर व्यक्ति का स्थान खो दिया है। वह दूसरे नंबर पर खिसक गए। एलन मस्क (Elon Musk) से दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन का खिताब जेफ बेजोस ने छीन लिया है।

बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) की कुल संपत्ति 197.7 बिलियन है, जबकि बेजोस की कुल संपत्ति 200.3 अरब डॉलर हो गई है। 2021 के बाद यह पहली बार है कि जब Amazon कंपनी के संस्थापक जेफ बेजोस ब्लूमबर्ग की सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। एक समय एलन मस्क (Elon Musk) और जेफ बेजोस के बीच संपत्ति का अंतर 142 बिलियन डॉलर तक था, जो कि Amazon और टेस्ला के शेयरों (stocks) के बीच बढ़ते अंदर की वजह से यह भी कम हो गया है।

दोनों कंपनियों के शेयर (stocks) टॉप 7 शेयरों में शामिल हैं, जिनका असर अमेरिकी शेयर बाजारों पर भी पड़ा है। टेस्ला अपने 2021 के शिखर से लगभग 50% नीचे है। इसके अलावा भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 115 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ 1.24 अरब डॉलर बढ़ गई। इस साल उनकी नेटवर्थ में 18.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 104 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अंबानी से एक पायदान नीचे 12वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ 19.2 अरब डॉलर बढ़ी है।

Tag: #nextindiatimes #ElonMusk #stocks #rich

RELATED ARTICLE

close button