23 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

जानें कब-कब दहल चुकी है दिल्ली, उस वक्त कितना हुआ था नुकसान?

नई दिल्ली। Delhi में सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में हुए जबरदस्त धमाके से हड़कंप मच गया। इस धमाके में 8 लोगों की मौत की सूचना है और कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें-अब कहां है वो बाल्टी; जिसकी वजह से हुआ था भीषण युद्ध, 2000 की गई थी जान

घटना के बाद पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली में 14 साल बाद इतना बड़ा धमाका हुआ है। तो आइए जानते हैं दिल्ली में कब-कब हुए धमाके?

7 सितंबर 2011:

दिल्ली हाई कोर्ट के गेट नंबर-5 के बाहर सूटकेस बम ब्लास्ट हुआ, जिसमे 17 की मौत और 76 जख्मी हुए थे।

25 मई 2011:

दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर खड़ी एक कार में मामूली ब्लास्ट हुआ था, जिसकी चपेट में कोई नहीं आया था।

27 सितंबर 2008:

कुतुब मीनार के करीब महरौली फूल मार्केट के पास विस्फोट हुआ, जिसमे तीन की मौत और 21 जख्मी हुए।

13 सितंबर 2008:

कनॉट प्लेस, बाराखबा रोड, गफ्फार मार्केट और जीके-1 में हुए ब्लास्ट में 24 की मौत और 100 से ज्यादा जख्मी।

14 अप्रैल 2006:

पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के परिसर में दो ब्लास्ट हुए, जिनमे 14 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

29 अक्टूबर 2005:

सरोजिनी नगर मार्केट, गोविदपुरी बस अड्डा और पहाड़गंज ब्लास्ट में 60 की मौत और 100 से ज्यादा घायल।

22 मई 2005:

दिल्ली के सत्यम और लिबर्टी हॉल में हुए धमाके में दो की मौत और 60 से ज्यादा घायल हुए थे।

18 जून 2000:

लाल किला के करीब हुए विस्फोट में एक आठ साल की बच्ची समेत दो की मौत और कई जख्मी।

Tag: #nextindiatimes #DelhiBlast #LalQuila #RedFort

RELATED ARTICLE

close button