25.6 C
Lucknow
Sunday, October 5, 2025

दो बार बिन ब्याही मां बन चुकी है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, 20 की उम्र में हुई थी प्रेग्नेंट

एंटरटेनमेंट डेस्क। अमेरिकन रियलिटी स्टार (Hollywood) काइली जेनर (Kylie Jenner) एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। काइली जेनर ने अपने नए बॉयफ्रेंड (Kylie jenner New Boyfriend) टिमोथी चालमेट के साथ अपने रोमांटिक रिलेशन को एक लेवल उपर ले जाने का फैसला ले लिया है।

यह भी पढ़ें-सांप के स्‍पर्म से बना कॉकटेल पीती हैं ये अमेरिकी सिंगर

बताया जा रहा है कि काइली और टिमोथी जल्द सगाई कर सकते हैं। यूएस सन के सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार, ए कम्प्लीट अननोन स्टार सगाई की अंगूठी पर 300,000 डॉलर यानि के करीब 27 करोड़ रुपये की भारी रकम खर्च कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह अपनी रियलिटी टीवी स्टार गर्लफ्रेंड से पेरिस में 150 हीरे जड़े हुए कीमती ज्वैलरी के साथ ये सवाल पूछेंगे।

टिमोथी और काइली जेनर के बारे में पहली बार अप्रैल 2023 में डेटिंग की अफवाह थी, लेकिन उन्होंने एक बतौर कपल पब्लिकली उन्हें सितंबर की शुरुआत में बेयोंस के रेनेसां वर्ल्ड टूर में किस करते हुए देखा गया। इसके बाद से उन्हें कई बार पब्लिकली साथ में बतौर कपल करते देखा गया है, जिसमें न्यूयॉर्क फैशन वीक डिनर, नोवाक जोकोविच और डेनियल मेदवेदेव के बीच 2023 यूएस ओपन के पुरुषों के फाइनल मैच का दौरा और टिमोथी की मेजबानी के बाद सैटरडे नाइट लाइव के लिए एक पार्टी शामिल है।

बिन ब्याही मां है एक्ट्रेस:

काइली टिमोथी से पहले ट्रैविस स्कॉट को डेट कर रही थीं। काइली और ट्रैविस के दो बच्चे हैं। दोनों ने शादी नहीं की थीं। दोनों ने ब्रेक अप कर लिया है और अपने बच्चों की को पेरेंटिग कर रहे हैं। काइली के फैमिली मेंबर्स उनके प्रेग्नेंट होने से चिंता में थे। उनका कहना था कि बच्चे को संभालने के लिहाज से काइली अभी छोटी है।

Tag: #nextindiatimes #KylieJenner #Hollywood

RELATED ARTICLE

close button