33 C
Lucknow
Wednesday, September 24, 2025

रॉयल एनफील्ड की Goan Classic 350 बाइक हो गई सस्ती, आज ही खरीदें

ऑटो डेस्क। जीएसटी घटने के बाद रॉयल एनफील्ड की सभी 350 सीसी बाइक की कीमतें घट गई है। टॉप सेलिंग Goan Classic 350, हर मॉडल की कीमतें हजारों रुपये कम हो गई हैं। हम गोवन क्लासिक 350 मॉडल के सभी चारों कलर वेरिएंट की नई एक्स शोरूम प्राइस के साथ ही जीएसटी घटने के बाद कीमतों में कटौती की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Maruti Victoris या Kia Seltos? किस एसयूवी को खरीदना होगा बेहतर

रॉयल एनफील्ड की Goan Classic 350 मोटरसाइकल के सबसे सस्ते वेरिएंट पर्पल हेज की कीमत जीएसटी कम होने के बाद 8.2 फीसदी घट गई है और ऐसे में इसके एक्स शोरूम प्राइस में 19,417 रुपये की कटौती कर दी गई है। इसके बाद रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 की एक्स शोरूम प्राइस 2,37,351 रुपये से घटकर 2,17,934 रुपये हो गई है। रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 के शैक ब्लैक वेरिएंट की कीमत भी जीएसटी घटने के बाद 8.2 पर्सेंट घट गई है।

इस मोटरसाइकल की एक्स शोरूम प्राइस 2,37,351 रुपये से 19,417 रुपये सस्ती हो गई है और अब 2,17,934 रुपये हो गई है। युवाओं के बीच यह मोटरसाइकल काफी पॉपुलर है। रॉयल एनफील्ड की गोवन क्लासिक 350 के रेव रेड वेरिएंट की कीमत जीएसटी घटने के बाद 8.2 पर्सेंट, यानी 19665 रुपये कम हो गई है। ऐसे में 22 सितंबर से पहले गोवन क्लासिक 350 रेव रेड जो 2,40,381 रुपये की थी, वह अब 2, 20,716 रुपये की हो गई है।

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 के टॉप वेरिएंट ट्रिप टिल की कीमत में जीएसटी रिडक्शन के बाद 8.2 पर्सेंट की गिरावट आई है, जिसके बाद इसकी एक्स शोरूम प्राइस 2,40,381 रुपये में 19665 रुपये की कमी की गई है। अब आपको रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 एक्स शोरूम प्राइस 2, 20,716 रुपये में मिल जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #RoyalEnfieldGoanClassic350 #RoyalEnfield

RELATED ARTICLE

close button