28.2 C
Lucknow
Thursday, August 28, 2025

कौन हैं टेलर स्विफ्ट के मंगेतर ट्रैविस केल्स, जानें दोनों में कौन ज्यादा अमीर?

एंटरटेनमेंट डेस्क। Taylor Swift ने नेशनल फुटबॉल लीग खिलाड़ी ट्रैविस केल्से के साथ सगाई कर ली है। टेलर स्विफ्ट और Travis Kelce ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की घोषणा की और बगीचे में खींची गई कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में ट्रैविस एक घुटने पर बैठकर टेलर को प्रपोज करते दिखे।

यह भी पढ़ें-सांप के स्‍पर्म से बना कॉकटेल पीती हैं ये अमेरिकी सिंगर

फुटबॉल खिलाड़ी ट्रैविस केल्से (Travis Kelce) 35 साल की उम्र में ट्रैविस केल्से 13वां NFL सीजन खेल रहें हैं, वो भी एक ही टीम कैनसस सिटी चीफ्स के साथ। 2013 में ड्राफ्ट हुए और अब तक वह 10 बार प्रो बाउलर, 7 बार ऑल-प्रो और 3 बार सुपर बाउल चैंपियन रह चुके हैं। लगातार सबसे ज्यादा 1000 यार्ड सीजन का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हैं।

उनकी कुल नेटवर्थ करीब 70 मिलियन डॉलर यानी लगभग 580 करोड़ रुपये है। उनकी ऑन-फील्ड अर्निंग करीब 111 मिलियन डॉलर यानी 920 करोड़ रुपये के आस-पास है। वहीं ऑफ-फील्ड डील्स में लगभग 190 मिलियन डॉलर यानी 1,570 करोड़ रुपये शामिल है, जिसमें पॉडकास्ट डील भी आती है। हाल ही के कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन से उन्हें 34.25 मिलियन डॉलर यानी 280 करोड़ रुपये मिले हैं। Travis Kelce तीन बार सुपर बाउल जीत चुके हैं और उन्हें एनएफएल के सबसे बेहतरीन टाइट एंड खिलाड़ियों में गिना जाता है।

Taylor Swift आज दुनिया की सबसे अमीर म्यूजिशियन हैं। उनकी कुल नेटवर्थ करीब 1.6 बिलियन डॉलर यानी लगभग 13,350 करोड़ रुपये है। उनकी मेन कमाई का सोर्स एरास टूर और म्यूजिक कैटलॉग रॉयल्टी बताई जाती है। उनकी म्यूजिक कैटलॉग वैल्यू लगभग 600 मिलियन डॉलर यानी 5,000 करोड़ रुपये के आसपास है। वहीं रियल एस्टेट पोर्टफोलियो 110 मिलियन डॉलर यानी 915 करोड़ रुपये है। उनके पास प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 23 मिलियन डॉलर यानी 191 करोड़ रुपये है।

Tag: #nextindiatimes #TaylorSwift #TravisKelce

RELATED ARTICLE

close button