39.4 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर रखा था गैस सिलेंडर और…

कानपुर। प्रयागराज से कानपुर (Kanpur) होते हुए भिवानी के लिए चलने वाली ट्रेन कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) को एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) से उड़ाने की साजिश का मामला सामने आया है। ये ट्रेन रविवार को देर शाम ट्रैक पर रखे एक सिलेंडर (LPG cylinder) से टकरा गई। इस दौरान तेज आवाज भी हुई। गनीमत ये रही कि ट्रेन में मौजूद यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें-हादसे का शिकार हुई मगध एक्सप्रेस, दो हिस्सों में बंटी ट्रेन; मची चीख पुकार

कानपुर में अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर देर शाम भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) ट्रैक पर रखे सिलेंडर (LPG cylinder) से टकरा गई। ट्रेन की स्पीड ज्यादा थी, जिसकी वजह से ट्रेन को रोकते-रोकते ट्रेन सिलेंडर (LPG cylinder) से जा टकराई। इससे तेज आवाज भी आई। ये ट्रेन प्रयागराज से कानपुर (Kanpur) सेंट्रल होते हुए भिवानी जा रही थी।

शिवराजपुर के पास (Kalindi Express) के ड्राइवर ने मेमो दिया कि ट्रेन किसी लोहे की चीज से टकराई है। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी गई लेकिन मौके पर कुछ भी नहीं मिला। ट्रेन ड्राइवर की सूचना पर RPF इंस्पेक्टर जांच करने पहुंचे। ओपी मीणा की टीम ने जांच के बाद करीब 200 मीटर दूर सिलेंडर (LPG cylinder) बरामद किया। जिस सिलेंडर से ट्रेन टकराई, वह भरा हुआ मिला है। जांच में अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई हैं।

RPF ने कहा साज़िश की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल आरपीएफ ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर जांच में जुटी RPF और यूपी पुलिस को कई संदिग्ध समान मिले हैं। RPF से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल से एक एलपीजी सिलिंडर (LPG cylinder), माचिस, पेट्रोल बम जैसी पेट्रोल से भरी बोतल, एक झोला और अन्य संवेदनशील वस्तुएं बरामद हुई हैं। आज घटनास्थल पर फिर से RPF और यूपी पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ जांच करेगी।

Tag: #nextindiatimes #KalindiExpress #Kanpur #LPGcylinder

RELATED ARTICLE

close button