30.7 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

आम तोड़ने को लेकर हुई फायरिंग, 3 घायल, पहुंची कई थानों की पुलिस

सिद्धार्थनगर। जिले में आज आम (mango) के चक्कर में गोलियां चल गईं। चार राउंड हुई फायरिंग (firing) में एक व्यक्ति के पेट में गोली लग गई जबकि दो अन्य को गोली छू कर निकल गई। सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस (Police) पहुंच गयी है और शांति व्यवस्था कायम है।

यह भी पढ़ें-डुमरियागंज लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी जगदंबिका पाल ने किया नामांकन

फायरिंग (firing) का यह पूरा मामला जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मझारी के पिपरा ग्राम का है। दरअसल आम के पेड़ को लेकर ग्राम प्रधान प्रभावती के पुत्र मोहन निषाद व ओम प्रकाश त्रिपाठी के बीच मुकदमा चल रहा है। रविवार की सुबह मोहन के पुत्र विवादित आम (mango) के पेड़ से आम तोड़ रहे थे। ओम प्रकाश के द्वारा मना करने पर बच्चों ने इसकी जानकारी मोहन निषाद को दी।

मोहन व ओम प्रकाश के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा। देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे। इसी बीच मोहन ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर (firing) कर दिया। गोली ओम प्रकाश के पेट में जा लगी। दूसरे फायर में ओम प्रकाश के पुत्र 12 वर्षीय सत्यम को गोली लग गई। दूसरे पक्ष के मोहन कुमार निषाद ने भी दावा किया है कि उसके हाथ में भी है गोली लगी है।

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, उप जिला अधिकारी (Deputy District Officer) बांसी कुणाल, सीओ गर्वित सिंह सहित कई थानों की पुलिस (Police) मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी में भर्ती कराया है।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #police #mango #firing

RELATED ARTICLE

close button