29 C
Lucknow
Sunday, October 6, 2024

58वें जन्मदिन पर सलमान खान ने भांजी आयत संग काटा केक

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) आज 27 दिसम्बर को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपने इस खास दिन को परिवार के साथ सेलिब्रेट करने के लिए सलमान (Salman Khan) बीती रात को ही दिल्ली से मुंबई लौट आए हैं। मुंबई लौटते ही सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है और सलमान ने अपना ये बर्थडे अपनी भांजी आयत के साथ सेलिब्रेट (birthday celebration) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-ऑस्कर विनिंग ‘पैरासाइट’ स्टार का कार में मिला शव, ड्रग्स केस में फंसे थे एक्टर

अब सलमान खान (Salman Khan) के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ खूबसूरत झलकियां भी सामने आई हैं, जिनमें वो आयत के लिए बर्थडे सॉन्ग गाते दिख रहे हैं। बता दें कि सलमान और उनकी भांजी आयत का बर्थडे एक ही दिन है और 27 दिसंबर को दोनों साथ ही इस खास मौके को सेलिब्रेट करते हैं। इस साल भी यही हुआ है और सलमान (Salman Khan) ने भांजी के साथ मिलकर केक काटा और दोनों का बर्थडे सेलिब्रेट (birthday celebration) किया है। इस मौके के की इनसाइड वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें सलमान परिवार के सदस्यों से घिरे दिख रहे हैं।

Salman Khan Birthday: भांजी आयत संग सलमान खान ने काटा केक, बर्थडे  सेलिब्रेशन में इकट्ठा हुआ पूरा खान परिवार - Salman Khan cuts cake with  niece Ayat Khan family gathers in birthday

इस बर्थडे सेलिब्रेशन में यूलिया वंतूर, अरबाज खान (Arbaaz Khan), अरहान खान, हेलन, अलवीरा, आयुष शर्मा (Ayush Sharma), अर्पिता खान जैसे फैमिली मेंबर्स के अलावा बॉबी देओल जैसे कुछ करीबी दोस्त भी वहां नजर आए। बॉबी देओल ने सलमान खान (Salman Khan) के बर्थडे (birthday celebration) पर प्यार भरा एक पोस्ट भी किया है।

वीडियो में घरवालों के साथ-साथ सलमान खान (Salman Khan) भी आयत के लिए बर्थडे सॉन्ग गाते हुए दिख रहे हैं। बर्थडे सेलिब्रेशन (birthday celebration) के वीडियो में घर के सभी सदस्य बेहद खुश नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे वे कोई त्योहार सेलिब्रेट कर रहे हों।

Tag: #nextindiatimes #SalmanKhan #birthdaycelebration #cake

RELATED ARTICLE

close button