वॉशिंगटन। अमेरिका के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) क्षेत्र के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण 97वें ऑस्कर (Oscar) पुरस्कार के लिए नामांकन की घोषणा को लगभग एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज अकादमी ने कहा कि, अब नामांकन की घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी। यह घोषणा अकादमी (Academy) की वेबसाइट पर सीईओ बिल क्रेमर और अध्यक्ष जेनेट यांग ने संयुक्त रूप से सोमवार को की।
यह भी पढ़ें-तेज हवाओं से और भड़की लॉस एंजेलिस की आग, अब तक 24 की मौत
सीईओ क्रेमर और यांग ने कहा कि इस आग से लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में भारी तबाही हुई है। अकादमी कठिनाई के समय में प्रभावित लोगों के साथ दृढ़ता के साथ खड़ी है। अकादमी ने महसूस किया है कि, नामांकन की घोषणा की तारीख को आगे बढ़ाना आवश्यक है। वहीं, अकादमी (Academy) के कार्यकर्ता अग्रिम पंक्ति पर आगे आकर राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं। अकादमी राहत प्रयासों का हिस्सा बनने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दावानल त्रासदी की वजह से ऑस्कर (Oscar) नामांकन मतदान की अवधि 17 जनवरी शाम 5 बजे तक बढ़ा दी गई है। (Oscar) नामांकन की घोषणा बिना किसी धूमधड़ाके के 23 जनवरी की सुबह 5:30 बजे डिजिटली की जाएगी। साथ ही 10 फरवरी को होने वाला लंच इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा। 97वां ऑस्कर समारोह दो मार्च, 2025 को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थियेटर में आयोजित किया जाएगा और शाम सात बजे इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
इससे पहले, 2021 में COVID-19 महामारी के दौरान ऑस्कर (Oscar) नामांकन स्थगित कर दिए गए थे। समारोह में भी देरी हुई, जो पहले कई बार हो चुका है। 1938 में लॉस एंजिल्स में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण समारोह को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। साल 1968 में डॉ मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या के बाद इसे दो दिन के लिए टाल दिया गया था।
Tag: #nextindiatimes #Oscar #LosAngeles