17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

केजरीवाल बोले- ‘दिल्ली में गुंडागर्दी कर रही भाजपा, माफी मांगें अमित शाह’

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर BJP पर हमला बोला है। दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां घूमने के भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के आरोप पर केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें-‘केजरीवाल पर प्रवेश वर्मा ने गुंडों से कराया हमला’, AAP का बड़ा आरोप

आप संयोजक (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी पर पंजाबियों और सिख समाज का अपमान करने का आरोप लगाया है और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पंजाबियों से मांगी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा, “BJP के नई दिल्ली से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने पंजाबियों पर जो आरोप लगाया है, बहुत ही निंदनीय है। मैं कहना चाहता हूं कि क्या उन्हें पंजाब के लोगों से डर है, क्या सारे पंजाबी आतंकवादी हैं। पंजाबियों ने दिल्ली को बनाया है दिल्ली को संवारा है। वह कैसे पंजाबियों के खिलाफ कोई बयान दे सकते हैं।”

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मांग की कि इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “किसी भी राजनीतिक दल का प्रत्याशी हिंसा पर तब उतारू होता है जब उसे लगता है वह बुरी तरह हार रहा है और जनता उसकी बात नहीं सुन रही है। भाजपा भी दिल्ली में यही कर रही है जनता सब देख रही है। भाजपा दिल्ली में गुंडागर्दी कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उसे संरक्षण प्राप्त है। दिल्ली में कानून व्यवस्था से पुलिस को हटा लिया गया है।”

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दावा किया कि मेरी कुछ थानाध्यक्षों से बात हुई है। उन्होंने बताया है कि BJP को संरक्षण देने के लिए सीधे उनके पास गृह मंत्रालय से संदेश आ रहे हैं कि कहां-कहां पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की बैठकें निरस्त करनी है या उन्हें अनुमति नहीं देनी है।

Tag: #nextindiatimes #BJP #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button