एटा। थाना क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से दिव्यांग युवती (mentally challenged girl) के साथ युवक ने दुष्कर्म (rape) की घटना को अंजाम दिया। युवती के पिता सहित अन्य लोग खेत में धान की रोपाई करने गए थे। तब युवक घर में घुस आया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें-एटा में जिला पंचायत सदस्य को STF ने किया गिरफ्तार, 25000 रुपये का था इनाम
कोतवाली प्रभारी डॉ सुधीर राघव के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव राजा का रामपुर निवासी कालीचरन पुत्र कंचन सिंह को अपराध संख्या 243 बात 24 धारा 64(2)(,k)/333/351 (3) बीएनएस में गिरफ्तार कर जेल भेजा। हैवानियत (rape) करने के बाद आरोपी भाग गया था। बालिका के पारिवारिक जनों द्वारा कोतवाली में गत दिवस नामजद आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई थी।
जलेसर (Jalesar) थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि शनिवार शाम वह अन्य लोगों के साथ गांव से बाहर खेतों में धान की रोपाई कर रहा था। घर पर मानसिक रूप से बीमार 21 वर्षीय बेटी (mentally challenged girl) मौजूद थी। इसी समय गांव का कालीचरन घर में घुस आया और अंदर से कुंडी बंद कर ली। इसके बाद मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म (rape) किया। बेटी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने मुझको सूचना दी।
ग्रामीण ने बताया कि धान की रोपाई छोड़कर मैं घर पर पहुंचा तो देखा वहां कालीचरन मौजूद था। मेरे साथ ही अन्य लोगों ने कालीचरन को पकड़ने का प्रयास किया तो वह छूटकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बेटी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया। थाना प्रभारी (Police station in-charge) सुधीर राघव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सीओ जलेसर (CO Jalesar) कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #rape #police #etah