38.9 C
Lucknow
Friday, April 25, 2025

एटा में जिला पंचायत सदस्य को STF ने किया गिरफ्तार, 25000 रुपये का था इनाम

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) में पुलिस ने 25 हजार के इनामिया सपा नेता (SP leader) एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। इस पर गैंगस्टर (gangster) सहित कई मामलों में मुकदमा दर्ज है। लंबे से समय से पुलिस (STF) को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस (police) की कई टीमें लगातार इसे ढूंढने में लगी थीं।

यह भी पढ़ें-एटा में बेखौफ दबंगों ने दुकानदार को लाठी डंडों से पीटा, CCTV में मामला कैद

बुधवार की देर शाम पुलिस ने इसे नोएडा (Noida) से गिरफ्तार किया है। पुष्पेंद्र यादव फिलहाल अलीगंज थाने (Aliganj police station) में रखा गया है। बताते चलें कि आरोपी पुष्पेंद्र यादव राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर अपराध करता था। यह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव एवं वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव का पुत्र है। जुगेंद्र सिंह और ताऊ पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव दोनों जेल में बंद हैं।

परिवार के अन्य सदस्यों की पुलिस (STF) को अभी तलाश है। रामेश्वर और जुगेंद्र पर 150 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आपको बता दें पिछले दो वर्षों में तमाम मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिनमें जमीनों पर अवैध कब्जा, दुष्कर्म, जानलेवा हमला, लूट जैसे मुकदमे शामिल हैं। करोड़ों की संपत्ति (Property) जब्त की जा चुकी है। दोनों भाइयों को भू माफिया घोषित किया जा चुका है। उधर पुष्पेंद्र को गिरफ्तार करके अलीगंज कोतवाली लाया गया जहां से उसका चालान कर दिया।

अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पर पुष्पेंद्र का मेडिकल कराया गया जहां से अदालत में पेश करने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच एटा (Etah) भेज दिया। अपर पुलिस (police) अधीक्षक धनंजय कुशवाह ने बताया जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसे एटा (Etah) जेल भेजा जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #police #STF #Etah

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

RELATED ARTICLE

close button