30.1 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

हॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर डेनियल सेल्जनिक का निधन

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। हॉलीवुड (Hollywood) में अपने काम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रोड्यूसर डेनियल सेल्जनिक (Daniel Selznick) का 88 की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें उम्र से संबंधित बीमारी थी। डेनियल (Daniel Selznick) के याद किए जाने वाले कामों में अवॉर्ड विनिंग डॉक्यूमेंट्री (documentary) फिल्म द मेकिंग ऑफ लीजेंड गॉन विद द विंड के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें-हरिद्वार में अचानक बढ़ा गंगा का जलस्तर, बीच नदी में फंसे कांवड़ यात्री

डेनियल (Daniel Selznick) का जन्म 18 मई, 21936 को लॉस एंजलिस में हुआ था। वह फिल्मी फैमिली से आते थे। डेनियल (Daniel Selznick) के पिता डेविड सेल्जनिक ने कई ऐसी फिल्में प्रोड्यूस की थी, जो न सिर्फ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, बल्कि आइकॉनिक भी रहीं। डेनियल सेल्जनिक (Daniel Selznick) ने अवॉर्ड विनिंग डॉक्यूमेंट्री (documentary) फिल्म ‘द मेकिंग ऑफ लीजेंड: गॉन विद द विंड’ को प्रोड्यूस किया था।

इसे काफी पसंद किया गया था। यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म (documentary film) उन्होंने अपने पिता और उनके क्राफ्ट को दिखाते हुए बनाई थी। इस मूवी में दिखाया गया था कैसे और किन हालातों में उनके पिता ने 1939 फिल्म को डायरेक्ट किया था। डेनियल (Daniel Selznick) ने फिल्मों के साथ-साथ कुछ टीवी सीरीज (TV series) भी प्रोड्यूस किए थे। इनमें ‘ब्लड फ्यूड’, ‘हूवर वर्सेज द केनेडीज’, ‘द सेकंड सिविल वॉर’ वगैरह शामिल थे।

इसके अलावा वह कुछ फिल्मों के डायरेक्टर (director) भी रह चुके हैं। डेनियल (Daniel Selznick) जितना अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते थे। उतने ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरते थे। डेनियल (Daniel Selznick) की दो बार शादी हुई थी। उनकी पहली शादी अमेरिकन सोशलिस्ट और थिएट्रिकल प्रोड्यूसर एरिन मेयर से हुई थी। इस शादी से उनके दो बच्चे थे। वहीं, दूसरी शादी जेनिफर जोनस से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी हुई।

Tag: #nextindiatimes #DanielSelznick #Hollywood

RELATED ARTICLE

close button