39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

मशहूर हॉलीवुड एक्टर जेम्स अर्ल जोंस का निधन, बेटे ने लिखा भावुक संदेश

डेस्क। हॉलीवुड के फेमस अभिनेता जेम्स अर्ल जोन्स (James Earl Jones) का मंगलवार सुबह न्यूयॉर्क (New York) के डचेस काउंटी में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। जेम्स अर्ल जोन्स (James Earl Jones) मंच और स्क्रीन पर सबसे महान अभिनेताओं में से एक थे। जोन्स ने एमी, ग्रैमी (Grammy), ऑस्कर और टोनी जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड भी जीते थे।

यह भी पढ़ें-कॉन्सर्ट में आतिशबाजी से डरकर भागीं सिंगर सबरीना कारपेंटर, वीडियो वायरल

जेम्स अर्ल जोन्स (James Earl Jones) के बेटे मार्क हैमिल ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर जोन्स की मौत की खबर साझा की। इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनकी तस्वीर के साथ खबर साझा करते हुये हैमिल ने लिखा, “दुनिया के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं (actors) में से एक जिनका स्टार वॉर्स में योगदान अतुलनीय था। उनकी बहुत याद आएगी पापा।

जेम्स अर्ल जोन्स (James Earl Jones) ने दो प्राइम टाइम एमी पुरस्कार, एक डेटाइम एमी, 1977 में बोले गए शब्दों के लिए एक ग्रैमी (Grammy)और ब्रॉडवे पर अपने काम के लिए तीन टोनी पुरस्कार जीते। जोन्स, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर के साथ कॉनन द बारबेरियन और 1989 की क्लासिक फील्ड ऑफ ड्रीम्स जैसी कई शानदार फिल्मों में दिखाई दिए।

जेम्स अर्ल जोन्स (James Earl Jones) एक्टर होने के साथ-साथ कमाल के वॉइस आर्टिस्ट भी थे। उन्होंने ‘स्टार वॉर्स’ के अलावा डिज्नी की ‘द लॉयन किंग’ में मुफासा को भी अपनी आवाज दी थी। जेम्स अर्ल (James Earl Jones) ने अपने एक्टिंग करियर में ‘रूट्स: द नेक्स्ट जेनरेशन’, ‘फील्ड ऑफ ड्रीम्स’ और ‘द ग्रेट व्हाइट होप’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया।

Tag: #nextindiatimes #JamesEarlJones #Instagram

RELATED ARTICLE

close button