मुंबई। आखिरकार कॉमेडी और हॉरर फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) बड़े पर्दे पर उतर ही गई है। टी-सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद से ही फैंस को तीसरे पार्ट का इंतजार था।
यह भी पढ़ें-‘सिंघम अगेन’ की एडवांस बुकिंग हुई शुरु, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में होगा धमाल
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, भूल भुलैया 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 33.27 करोड़ रुपये (खबर लिखे जाने तक) का अनुमानित कारोबार किया है। जबकि सिंघम अगेन ने करीब 44 करोड़ से ओपनिंग की है। हालांकि, यह सिर्फ शुरुआती आंकड़े हैं। सही आंकड़े इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं।
भूल भुलैया 3 ने अपनी दो फिल्मों से ज्यादा बड़ी ओपनिंग की है। साल 2007 में रिलीज हुई प्रियदर्शन निर्देशित भूल भुलैया ने पहले दिन 3.88 करोड़ से ओपनिंग की थी, जबकि कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे।
अनीस बज्मी निर्देशित भूल भुलैया 3 में मंजुलिका की वापसी हुई है। इस बार एक नहीं बल्कि दो मंजुलिका नजर आ रही हैं- एक विद्या बालन और माधुरी दीक्षित। फिल्म में रूह बाबा का किरदार कार्तिक आर्यन ने निभाय है। उन्होंने दूसरी फिल्म में जहां कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन किया था, जबकि इस फिल्म में वह तृप्ति डिमरी के साथ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में छोटा पंडित राजपाल यादव भी अहम भूमिका में हैं।
Tag: #nextindiatimes #bhoolbhulaiya3 #singhamagain