13 C
Lucknow
Friday, January 2, 2026

जानें कौन थे Rob Reiner, पर्दे के पीछे से कमाई शोहरत

एंटरटेनमेंट डेस्क। ‘व्हेन हैरी मेट सैली’ के डायरेक्टर Rob Reiner और उनकी पत्नी अपने लॉस एंजिल्स के बंगले में चाकू से गोदकर मारे हुए पाए गए। कहा जा रहा है कि लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट ने इस बात की पुष्टि की है कि मरने वालों की उम्र लगभग 78 और 68 साल थी – ये उम्र रेनर और उनकी पत्नी मिशेल की उम्र से मिलती है।

यह भी पढ़ें-टॉम क्रूज का असली नाम जानते हैं आप? ये हैं अब तक के उनके खतरनाक स्टंट्स

रॉब रेनर एक एक्टर, डायरेक्टर और एक्टिविस्ट थे, जिन्हें आइकॉनिक रोमांटिक कॉमेडी ‘व्हेन हैरी मेट सैली’ को डायरेक्ट करने और 1970 के दशक के CBS सिटकॉम ‘ऑल इन द फैमिली’ में अपनी शुरुआती एक्टिंग सफलता के लिए जाना जाता है। मशहूर कॉमेडियन और राइटर कार्ल रेनर के बेटे, उन्होंने हॉलीवुड में एक लंबा करियर बनाया और स्लीपलेस इन सिएटल (1993), बुलेट्स ओवर ब्रॉडवे (1994), EDtv (1999), एवरीवन’स हीरो (2006) और द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट (2013) जैसी फिल्मों में काम किया या उनमें योगदान दिया।

हालांकि, कैमरे के पीछे ही रेनर ने सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 1984 में कल्ट क्लासिक मॉक्यूमेंट्री दिस इज स्पाइनल टैप से डायरेक्शन में डेब्यू किया। 1980 के दशक के आखिर तक, वह इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा डिमांड वाले डायरेक्टर्स में से एक बन गए और उन्होंने स्टैंड बाय मी, द प्रिंसेस ब्राइड और व्हेन हैरी मेट सैली जैसी हिट फिल्में दीं।

उन्होंने 1990 के दशक में भी यह सिलसिला जारी रखा, पहले मिजरी और फिर कोर्टरूम ड्रामा ए फ्यू गुड मेन बनाई, जिसके लिए उन्हें एकेडमी अवॉर्ड नॉमिनेशन मिला। रेनर की मुलाकात फोटोग्राफर मिशेल सिंगर से 1980 के दशक के आखिर में ‘व्हेन हैरी मेट सैली’ पर काम करते समय हुई थी। दोनों ने 1989 में शादी कर ली और उनके तीन बच्चे हुए।

Tag: #nextindiatimes #RobReiner #Hollywood

RELATED ARTICLE

close button