39.1 C
Lucknow
Sunday, May 18, 2025

कौन है पाकिस्तान का दानिश; जिसके चक्कर में ज्योति मल्होत्रा बनी गद्दार

नई दिल्ली। हरियाणा की एक YouTuber और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) के एक अधिकारी को संवेदनशील जानकारी दी थी। इस अधिकारी को 13 मई को जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें-‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने वाले जवानों को मिलेंगी ये स्पेशल सुविधाएं

ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) हरियाणा पावर डिस्कॉम के एक रिटायर अफसर की बेटी है। वह ग्रैजुएट है और उसके YouTube पर 3.21 लाख फॉलोअर्स हैं। ज्योति मल्होत्रा ने भारतीय ठिकानों के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा की। इसके अलावा पाकिस्तान के बारे में पॉजिटिव जानकारी दीं। ज्योति के चैनल पर कुल 487 वीडियो हैं। इन वीडियो में पाकिस्तान की यात्राओं के बारे में जानकारी है।

ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) के कर्मचारी दानिश (Danish) के साथ संपर्क रखने का आरोप है। 13 मई को भारत ने पाकिस्तानी अधिकारी दानिश (Danish) को जासूसी के आरोप में देश से निकाल दिया था। पुलिस का कहना है कि ज्योति पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थी। उसने WhatsApp, Telegram और Snapchat जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से संवेदनशील जानकारी भेजी।

ज्योति (Jyoti Malhotra) ने 2023 में पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहमान उर्फ ​​दानिश (Danish) से संपर्क किया था। यह संपर्क पाकिस्तान जाने के लिए वीजा आवेदन करते समय हुआ था। FIR में कहा गया है कि ज्योति दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में दानिश से कई बार मिली। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में भी थी। ज्योति ने दानिश के परिचित अली अहवान से भी मुलाकात की। अहवान ने पाकिस्तान में उसके रहने की व्यवस्था की। अहवान ने पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों के साथ उसकी मुलाकातें भी करवाईं। इनमें शाकिर और राणा शाहबाज शामिल थे।

Tag: #nextindiatimes #JyotiMalhotra #Danish

RELATED ARTICLE

close button