29 C
Lucknow
Tuesday, May 6, 2025

दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया बड़ा आरोप

नई दिल्ली। दंगल गर्ल व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा (Bhupendra Hooda) व सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा पर फोगाट बहनों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। बबीता (Babita Phogat) ने कहा कि हुड्‌डा (Bhupendra Hooda) सरकार की खेल नीति के तहत उनको व गीता फोगाट को डीएसपी के पद पर नियुक्ति नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें-भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास,1-1 की बराबरी पर खत्म हुई T20I सीरीज

हालांकि कोर्ट से न्याय मिला और दोनों बहनों को भाजपा (BJP) की सरकार ने सम्मान से नौकरी ज्वाइन करवाई। कांग्रेस (Congress) सरकार में बापू-बेटा ने खिलाड़ियों का हक मारते हुए भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया है। दरअसल बबीता फोगाट (Babita Phogat) मंगलवार को अपने चरखी दादरी निवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा (Bhupendra Hooda) व सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा पर वादा खिलाफी के आरोप लगाये।

उन्होंने कहा कि हुड्‌डा सरकार (Bhupendra Hooda) के दौरान बबीता (Babita Phogat) व गीता फोगाट को डीएसपी नहीं बनाया तो कोर्ट का सहारा लेकर हक मिला। बबीता (Babita Phogat) ने कहा कि हुड्‌डा सरकार के दौरान फोगाट बहनों के साथ ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के खपिलाड़ियों के साथ अन्याय व धोखा हुआ है।

इसके साथ ही उन्होंने दीपेंद्र हुड्‌डा पर सदन में झूठे आंकड़े पेश करने के आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा अब कांग्रेस से हिसाब मांगेगा। बबीता (Babita Phogat) ने जजपा-इनेलो पर कटाक्ष कर कहा कि ये दोनों एक थी पार्टी के नाम विख्यात हो गई हैं। बबीता (Babita Phogat) ने भाजपा से विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी भी पेश की और कहा कि पार्टी हाईकमान उसे मौका देंगे तो जरूर चुनाव लड़ेंगी।

Tag: #nextindiatimes #BabitaPhogat #BhupendraHooda

RELATED ARTICLE

close button