28.9 C
Lucknow
Thursday, July 3, 2025

मशहूर साउथ एक्टर ने किया सुसाइड, को-स्टार की मौत से सदमे में थे अभिनेता

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम (Pavitra Jayaram) की मौत के 5 दिन बाद साउथ टीवी इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। खबर ये है कि चंद्रकांत (Chandrakant) जिन्हें प्यार से चंदू कहा जाता था। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। यह खबर उनके शो ‘त्रिनयनी’ की सह-कलाकार पवित्रा जयराम के हैदराबाद में एक दुखद कार दुर्घटना (car accident) में जान गंवाने के बाद आई है।

यह भी पढ़ें-कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दिखेगा ऐश्वर्या का जलवा

साउथ एक्टर चंदू (Chandrakant) मणिकोंडा स्थित अपने घर पर संदिग्ध हालत में मृत पाए गए। तेलुगु अभिनेता चंदू (Chandrakant) के अचानक निधन से उनके फैंस और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को जबरदस्त झटका लगा है। अभिनेता चंदू उर्फ चंद्रकांत (Chandrakant) जो अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से फेमस थे। वह टेलीविजन (television) जगत के मशहूर एक्टर की लिस्ट में शामिल थे। इतना ही नहीं उनकी साउथ में जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी।

वहीं एक कार दुर्घटना (car accident) में अपने करीबी दोस्त और सह-कलाकार पवित्रा जयराम (Pavitra Jayaram) की मौत के कुछ ही दिनों बाद एक्टर चंदू ने आत्महत्या कर ली। बता दें कि चंद्रकांत (Chandrakant) अलकापुर में अपने घर पर संदिग्ध हालत में मृत पाए गए जो रंगारेड्डी जिले के नरसिंह पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में आता है।

खबरों के मुताबिक जब चंदू (Chandrakant) ने बार-बार फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। इतना ही नहीं पुलिस को एक्टर के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। बता दें कि चंद्रकांत की आत्महत्या से कुछ दिन पहले ही पवित्रा जयराम (Pavitra Jayaram) की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पवित्रा को श्रद्धांजलि दी थी। वहीं अब अभिनेता (Chandrakant) के यूं अचानक चले जाने से हर कोई हैरान है।

Tag: #nextindiatimes #suicide #Chandrakant

RELATED ARTICLE

close button