39.9 C
Lucknow
Wednesday, March 26, 2025

आखिर क्या है हड्डियों को गला देने वाला रोग; जिससे जूझ रहा अरमान मलिक का बेटा

डेस्क। यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) का छोटा बेटा जैद गंभीर रूप से बीमार है। महज दो साल की उम्र में जैद रिकेट्स (Rickets) से पीड़ित है, जिससे उसकी हड्डियां कमजोर हो गई हैं। अरमान मलिक परिवार ने अपने व्लॉग के जरिए सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है।

यह भी पढ़ें-सावधान! इन लोगों के लिए जहर है नारियल पानी, भूलकर भी न करें सेवन

रिकेट्स (Rickets) यानी सूखा रोग विटामिन डी, कैल्शियम और फास्फोरस की कमी से होने वाली हड्डियों की बीमारी है। इससे हड्डियां नरम हो जाती हैं और आसानी से मुड़ या टूट सकती हैं। अरमान मलिक (Armaan Malik) के बेटे जैद की बीमारी की खबर से परिवार तनाव में है। रिकेट्स (Rickets) जिसे सूखा रोग कहा जाता है। यह एक हड्डी की बीमारी है, जो मुख्य रूप से बच्चों को होती है। यह तब होता है जब शरीर में विटामिन डी, कैल्शियम और फास्फोरस की कमी हो जाती है, जिससे हड्डियाँ कमज़ोर और मुलायम हो जाती हैं।

इसका सबसे ज़्यादा असर बच्चों की लंबाई, हड्डियों के विकास और दांतों पर पड़ता है। हालांकि रिकेट्स (Rickets) को सही खान-पान, धूप और पोषण से आसानी से रोका जा सकता है। अगर बच्चे में इसके लक्षण दिखें तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि हड्डियों की कमजोरी को बढ़ने से रोका जा सके।

लक्षण:

-हड्डियों में दर्द और कमज़ोरी
-हड्डियों का आसानी से मुड़ना या टूटना
-पैर टेढ़े-मेढ़े
-बच्चों की लंबाई में सामान्य से कम वृद्धि
-मांसपेशियों में कमज़ोरी
-कलाई-टखनों और पसलियों की हड्डियों का बाहर निकलना

Tag: #nextindiatimes #Rickets #ArmaanMalik

RELATED ARTICLE

close button