34.7 C
Lucknow
Monday, March 31, 2025

एटा: युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, तलाशी लेने पर निकला कुछ ऐसा कि चौंक गए सब

एटा। एटा (Etah) में कोतवाली क्षेत्र के गांव घड़ी रामलाल खेतों में काम कर रहे लोगों ने जनपद हाथरस (Hathras) निवासी एक युवक को दोपहर करीब 3:00 बजे पकड़ लिया। ग्रामीणों (villagers) की सूचना पर संदिग्ध युवक को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा (pistol) बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें-एटा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी से गायब एनेथीसिया डॉक्टर, गर्भवती को करना पड़ा रेफर

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव घड़ी रामलाल निवासी वरुण पुत्र वीरेंद्र ने बताया कि वह दोपहर करीब 2:00 बजे खेतों पर अपने भाई के साथ काम कर रहा था। तभी एक हरियाणा (Haryana) के नंबर की गाड़ी खेतों के पास रूकी और उसमें से दो-तीन युवक उतरे युवकों की संदेश स्थिति को भागते हुए लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस में सूचना दे दी।

वहीं वरुण ने बताया कि इससे पूर्व 6 जनवरी को उसके भाई दिनेश पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया था जिससे गोली लगने से वह घायल हो गया था। हमको यह अंदेशा है कि उक्त युवक उन्हें हमला करने आया हो। वहीं दूसरी ओर कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों (villagers) की सूचना पर हिरासत में लिए गए युवक से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम सेवा पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम पुरा कला थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस बताया।

वरुण ने बताया कि 6 जनवरी को उसके भाई दिनेश पर अज्ञात लोगों ने गोली चलाई थी। उन्हें आशंका है कि यह युवक उन पर हमला करने आया था। पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर एक तमंचा (pistol) भी बरामद किया। तमंचा (pistol) बरामद होने के चलते कोतवाली पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आर्म्स एक्ट (Arms Act) में जेल भेज दिया है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #pistol

RELATED ARTICLE

close button