एटा। एटा मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) में लापरवाही का एक मामला सामने आया है। इस मामले को देखकर तो यही लगता है कि मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल रजनी पटेल अपनी जिम्मेदारियां संभाल नहीं पा रही हैं। यहां एक गर्भवती महिला को एनेथीसिया चिकित्सक (doctor) की अनुपस्थिति के कारण आगरा (Agra) एनएस मेडिकल कॉलेज रिफर करना पड़ गया।
यह भी पढ़ें-एटा में दबंग कोटेदार गरीबों के निवाले पर डाल रहा डाका, डीलर ने दी धमकी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने एटा मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) के लिए करोड़ों रुपए खर्च करके स्थापित किया है लेकिन जरूरतमंद गरीब जनता और मरीजों के लिए ये सफेद हाथी बना हुआ है। दरअसल प्रसव के लिए आई एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन होना था लेकिन ऐनेथीसिया डॉक्टर अनुपस्थित थे।
इस दौरान महिला महिला घंटों तक तड़पती रही और यहां उसका ऑपरेशन (operation) नहीं हो सका। हालत खराब होने पर आनन-फानन में गर्भवती महिला को आगरा रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) की खराब व्यवस्था को लेकर महिला के परिजन चीखते चिल्लाते दिखे।

परेशान होकर गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर नेहा सिंह ने बताया कि ड्यूटी पर एक एनेस्थीसिया विशेषज्ञ तैनात थे, लेकिन वह मौजूद नहीं हैं। उन्होंने अपना फोन बंद कर लिया है। महिला निशा के पति अशोक और मरीजों के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया डॉक्टर और कॉलेज की प्राचार्य की लापरवाही बताई और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर नाराजगी जताई। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) में मरीजों और तीमारदारों के साथ लापरवाहियां हो रही है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #EtahMedicalCollege #doctor