32 C
Lucknow
Saturday, November 2, 2024

सुरभि ज्योति की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू, दूल्हे के साथ रोमांटिक हुईं एक्ट्रेस

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। कुबूल है की जोया उर्फ सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) इस बार की दिवाली अपने ससुराल में मनाने वाली हैं। सुरभि ज्योति को लेकर खबर आ रही थी कि वह अपने प्यार सुमित सूरी (Sumit Suri) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अब उन्होंने खुद इन खबरों पर मुहर लगा दी है। उनकी शादी (wedding) की रस्में भी शुरू हो गई हैं।

यह भी पढ़ें-टीवी की ‘नागिन’ बनने जा रही है दुल्हनिया, वेडिंग वेन्यू देख चौंके लोग

नागिन और कुबूल है जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) की शादी की खबरें लंबे समय से सामने आ रही हैं। ऐसी चर्चा थी कि वह सुमित के साथ इसी साल मार्च में शादी करने वाली हैं, लेकिन अब वह 27 अक्टूबर को सात फेरे लेने जा रही हैं। सुरभि ज्योति ने अन्य सेलिब्रिटीज से प्रेरणा न लेकर राजस्थान की बजाय उत्तराखंड (Uttarakhand) की खूबसूरत वादियों के बीच शादी रचाने का फैसला किया है।

सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) जिम कॉर्बेट में सुमित के साथ शादी कर रही हैं। एक्ट्रेस की प्री-वेडिंग सेरेमनी (pre-wedding ceremony) भी शुरू हो गई है। कपल ने पांच तत्वों के बीच जंगल में अपनी शादी की रस्में शुरू कीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर सामने आई हैं। सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने जंगल के बीच वन आरती (Forest Aarti) में पांच तत्वों की मौजूदगी में अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में सुरभि अपने होने वाले पति के साथ हाथों में दीया लेकर पोज देती नजर आ रही हैं।

एक तस्वीर में सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) दीया को जलाकर पेड़ पर लटकाती दिख रही हैं। वहीं, एक में वह सुमित सूरी के साथ दीया को फ्लॉन्ट करते हुए पोज दे रही हैं। बाकी फोटोज में भी उन्होंने जंगल का खूबसूरत नजारा दिखाया है। हरे कलर के सलवार सूट और व्हाइट दुपट्टे में सुरभि बहुत खूबसूरत लग रही हैं। सुरभि ज्योति का लुक पूरा पंजाबी है। उन्होंने मांग टीका, ईयररिंग्स और बालों में परांदा लगाया है। वहीं, ग्रीन आउटफिट में सुरभि के दूल्हे राजा बहुत हैंडसम लग रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #SurbhiJyoti #wedding

RELATED ARTICLE

close button