मुंबई। करवा चौथ (Karva Chauth) के त्योहार को लेकर पूरे देश में एक्साइटमेंट है। सुहागन महिलाएं इस दिन निर्जल व्रत रखती हैं, जिसे वह चांद देखने के बाद तोड़ती हैं। मेहंदी लगाकर और सज संवर कर भी महिलाएं इस त्योहार (festival) को पूरी श्रद्धा के साथ मनाती हैं। आम लेडीज की तरह ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी करवा चौथ फेस्टिवल (festival) मना रही हैं।
यह भी पढ़ें-करवा चौथ आज, जानें आपके शहर में कब होंगे चांद के दीदार और शुभ मुहूर्त
इस साल कई अभिनेत्रियों का पहला करवा चौथ (Karva Chauth) होगा, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का नाम भी शामिल है। ‘डबल एक्सएल’ एक्ट्रेस सोनाक्षी ने इस साल 23 जून को जहीर इकबाल से शादी की थी। रजिस्टर्ड मैरिज करते हुए कपल ने खुद को एक दूसरे का मिस्टर एंड मिसेज बना लिया। सोनाक्षी ने कई मौकों पर जहीर (Zaheer) के लिए अपना प्यार जाहिर किया है।
वहीं अपने पहले करवा चौथ (Karva Chauth) पर लाल जोड़े में तैयार होकर एक्ट्रेस ने पति के लिए स्वीट पोस्ट शेयर किया है। सोनाक्षी सिन्हा ने अपना करवा चौथ (Sonakshi Sinha Karwa Chauth Look) रिवील किया है, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। लाल साड़ी, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने सोनाक्षी ने अपना करवा चौथ लुक सबको दिखाया है। इस लुक में उनके माथे पर बिंदी उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रही है।
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का करवा चौथ (Karva Chauth) लुक किसी नई नवेली दुल्हन की तरह लग रहा है। इन तस्वीरों के साथ ही एक्ट्रेस ने पति जहीर इकबाल को त्योहार की बधाई दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- आपकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हूं, आज और हर रोज, हैप्पी करवा चौथ मिस्टर हसबैंड जहीर इकबाल। प्यार की ये निशानी, मेरा @bvlgari मंगलसूत्र सौतोइर नेकलेस, हमारे प्यार की निशानी रहे।
Tag: #nextindiatimes #SonakshiSinha #KarvaChauth