30 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

शेख हसीना को नया झटका, किराने वाले की हत्या के मामले में दर्ज हुआ केस

Print Friendly, PDF & Email

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। 19 जुलाई को ढाका के मोहम्मदपुर इलाके में पुलिस गोलीबारी में किराने की दुकान (grocery shop) के मालिक अबू सईद की मौत पर के मामले में शेख हसीना (Sheikh Hasina) और छह अन्य को आरोपी बनाते हुए हत्या की धाराओं में केस किया गया है।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश के हालात पर भारत सरकार की निगाहें, गठित की गई समिति

शेख हसीना (Sheikh Hasina) के साथ अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (IGP) चौधरी अब्दुल्ला अल-मामुन, पूर्व डीबी प्रमुख हारुन, पूर्व डीएमपी आयुक्त हबीबुर रहमान और पूर्व डीएमपी संयुक्त आयुक्त (DMP Joint Commissioner) बिप्लब कुमार को आरोपी बनाया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार (Sheikh Hasina) पर यह केस किराने की दुकान (grocery shop) के मालिक अबू सईद के एक शुभचिंतक द्वारा दायर किया है। 19 जुलाई को मोहम्मदपुर (Mohammadpur) में कोटा सुधार आंदोलन के समर्थन में एक जुलूस के दौरान पुलिस गोलीबारी में अबू सईद मारा गया था। अन्य आरोपियों में अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल मामून शामिल हैं।

बता दें पिछले कुछ हफ्ते से चल रहीं हिंसक प्रदर्शन (protest) के बाद 5 अगस्त को शेख हसीना (Sheikh Hasina) सरकार गिर गई थी। देश भर में विरोध प्रदर्शन की वजह से अब तक मरने वालों के संख्या 560 से ज्यादा हो गई है। हसीना (Sheikh Hasina) के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया और इसके मुख्य सलाहकार, 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेश (Bangladesh) का प्रधानमंत्री बनाया गया।

Tag: #nextindiatimes #SheikhHasina #Bangladesh #FIR

RELATED ARTICLE

close button