कानपुर। करवा चौथ (Karva Chauth) मनाने अयोध्या से अपनी ससुराल कानपुर (Kanpur) आ रही महिला सिपाही से दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है। आरोप है कि देर रात गांव के बाहर एक युवक सिपाही (constable) को जबरदस्ती एक खेत में लेकर गया और रेप किया। महिला सिपाही ने विरोध किया तो आरोपित ने घूंसा मारकर महिला के दांत तोड़ दिए।
यह भी पढ़ें-नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर युवती के साथ गैंगरेप, बैंककर्मी समेत 7 पर FIR
महिला सिपाही का ससुराल कानपुर (Kanpur) के सेन पश्चिमपारा इलाके में है। उसकी ड्यूटी इस समय अयोध्या में है। बताया जा रहा है कि करवा चौथ (Karva Chauth) मनाने के लिए वह बीते शनिवार को अयोध्या से कानपुर (Kanpur) अपने गांव पहुंची थी। वह सादे कपड़ों में सड़क पर उतरकर पैदल गांव के लिए जा रही थीं। इस दौरान रात का समय था। तभी रास्ते में सुनसान क्षेत्र व आंधेरा देख पड़ोसी धर्मेंद्र पासवान उर्फ कल्लू ने शराब के नशे में उसे पकड़ लिया।
विरोध करने पर बाल पकड़कर पास के बाजरे के खेत में खींच ले गया। जहां उसने दुष्कर्म (Rape) किया। विरोध पर उसने इसके हाथ की अंगुली पर काट लिया और चेहरे पर नाखून मारे। जिस पर आरोपित ने मुंह मे घूंसा मारकर एक दांत तोड़ दिया। चीख पुकार सुन ग्रामीणों को आता देख आरोपित मौके से भाग निकला।
स्वजनों संग महिला सिपाही ने पहले (Kanpur) पाली पुलिस चौकी पहुंची। जहां से उसे घटना स्थल सेन पश्चिम पारा कोरियां चौकी होने की बात बताई गई। जिस पर उसने सेन पश्चिम में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने रविवार को धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Tag: #nextindiatimes #Kanpur #KarvaChauth #Rape