39.9 C
Lucknow
Wednesday, March 26, 2025

हॉलीवुड को लगा झटका, इस एक्ट्रेस की घर में मिली लाश; सिर पर था ऐसा निशान

एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉलीवुड (Hollywood) एक्ट्रेस पामेला बाख (Pamela Bach) के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। बेवॉच (Baywatch), द फॉल गाई और नाइट राइडर जैसे हिट शो का हिस्सा रहीं अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 62 साल की उम्र में आत्महत्या करने की वजह से उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि मशहूर एक्ट्रेस ने 5 मार्च को सुसाइड (suicide) किया है।

यह भी पढ़ें-पोस्टपोन हुई Tom Holland की फिल्म, अब इस दिन रिलीज होगी Spider-Man 4

पामेला बाख (Pamela Bach) लोकप्रिय टीवी शो ‘बेवाच’ (Baywatch), ‘नाइट राइडर’ और ‘द फॉल गाइ’ में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती थीं, 5 मार्च 2025 को अपने घर में मृत पाई गईं। कानूनी एजेंसियों के मुताबिक, उनके सिर पर गोली लगने का घाव था, जिससे उनकी आत्महत्या (suicide) की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, पामेला (Pamela Bach) से उनके परिवार वाले कुछ समय से संपर्क नहीं कर पा रहे थे और ऐसे में उनकी चिंता बढ़ गई। इसके बाद जब परिवार के सदस्य एक्ट्रेस के घर पर पहुंचे, तो उन्हें घर पर मृत पाया गया। पैरामेडिक्स को बुलाया गया, तो जांच के बाद मौके पर ही एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि पामेला ने आत्महत्या की है। उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन उनके सिर पर गोली मारने का घाव देखा गया है। इसके बाद से ही कयास लगाए गए कि उनकी मौत आत्महत्या (suicide) की वजह से हुई है।

पामेला बाख (Pamela Bach) की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो उनका अभिनेता डेविड हैसलेहॉफ से भी रिश्ता रहा है। दोनों ने साल 1989 में शादी की थी, लेकिन 2006 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। एक्ट्रेस के चले जाने की जानकारी सामने आने के बाद उनके एक्स हसबैंड डेविड ने उनकी मौत पर दुख जताया। अभिनेत्री पामेला की दो बेटियां, टेलर और हेली हैं। दोनों का ही अपनी मां से गहरा लगाव था। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती थीं।

Tag: #nextindiatimes #Hollywood #PamelaBach

RELATED ARTICLE

close button