32 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

मशहूर कॉमेडियन मित्जी मैक्कल का निधन, शोक में डूबे दुनिया भर के फैंस

Print Friendly, PDF & Email

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड (bollywood) में कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार और फराह खान की मां मेनका ईरानी के निधन के बाद अब हॉलीवुड (Hollywood) से दुख भरी खबर सामने आ रही है। जानी-मानी एक्ट्रेस और कॉमेडियन (comedian) मित्जी मैक्कल (Mitzi McCall) का निधन हो गया है। गुरुवार को 93 साल की उम्र में मित्जी (Mitzi McCall) ने आखिरी सांस ली।

यह भी पढ़ें-थिएटर्स के बाद OTT पर दिखेगी ‘इंडियन 2’ की धमक, इस दिन होगी रिलीज

कॉमेडियन (Mitzi McCall) के निधन से फैंस को गहरा सदमा लगा है। रिपोर्ट्स की मानें तो मैक्कल ने गुरुवार को बरबैंक में अंतिम सांस ली। मित्जी मैक्कल (Mitzi McCall) अपने काम में इतनी माहिर थीं कि वो कभी किसी को हंसाने से नहीं चूकती थी। आज सबको हंसने वाली (comedian) मित्जी मैक्कल (Mitzi McCall) 93 साल की उम्र में चल बसी और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई।

बता दें कि मित्जी मैक्कल (Mitzi McCall) और उनके पति एक्टर-कॉमेडियन (comedian) चार्ली ब्रिल की जोड़ी बेहद कमाल की थी। दोनों जब भी साथ में स्टेज पर आते थे तो कमाल ही कर देते थे। लोगों को उनकी ये जोड़ी हमेशा याद रहेगी। एक टाइम ऐसा भी था कि टेलीविजन पर बस इसी जोड़ी का राज हुआ करता था।

1950 के दशक की शुरुआत में मैक्कल (Mitzi McCall) की शादी टेलीविजन निर्देशक और प्रोडक्शन मैनेजर (production manager) जैक टॉलेन से हुई थी। हालांकि कुछ टाइम बाद दोनों अलग हो गए और इसके बाद मैक्कल (Mitzi McCall) और चार्ली ब्रिल की मुलाकात हुई। साल 1959 में दोनों पहली बार मिले थे और अगले वर्ष दोनों ने शादी कर ली। इस कपल की एक बेटी भी है। 8 अगस्त 2024 को मैक्कल (Mitzi McCall) का निधन हो गया।

Tag: #nextindiatimes #MitziMcCall #comedian

RELATED ARTICLE

close button