37.9 C
Lucknow
Wednesday, March 26, 2025

‘चीन हमारा दुश्मन नहीं है…’; सैम पित्रोदा के बयान पर विवाद, भड़की बीजेपी

नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने एलएसी (LAC) सीमा विवाद पर एक बयान दिया है। इसी को लेकर अब BJP ने उन्हें घेर लिया है। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कहा, सैम पित्रोदा की बात भारत की संप्रभुता और कूटनीति के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें-केजरीवाल का BJP पर हमला, बोले- ‘ये चुनाव दो किस्म की विचारधाराओं का’

साथ ही उन्होंने कहा, कांग्रेस के चीन के साथ हुए करार का इजहार हो गया है। सैम पित्रोदा ने कहा था कि चीन को हमारा दुश्मन मानना ​​गलत है। सुधांशु त्रिवेदी ने इसके जवाब में कहा, सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कांग्रेस पार्टी के चीन के साथ समझौते की खुलकर पोल खोल दी है। गंभीर बात ये है कि सैम पित्रोदा ने जिस तरह की बात कही है, वो भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता पर बहुत गहरा आघात है। राहुल गांधी भी विदेश में ऐसे कई बयान दे चुके हैं।

दरअसल सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने एक इंटरव्यू में कहा कि चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत को चीन को दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए। पित्रोदा (Sam Pitroda) के इस सलाह पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर ‘चीन के प्रति जुनूनी मोह’ का आरोप लगाया।

बीजेपी नेता त्रिवेदी ने कहा कि गलवान में हमारे 20 जवान शहीद हुए और उसके बाद अगर आपके विदेशी राष्ट्रपति ऐसी भाषा बोलते हैं तो ये निंदनीय है। बीजेपी ने कहा कि चीन के प्रति कांग्रेस के जुनून का मूल कारण 2008 में कांग्रेस और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (जो पड़ोसी देश पर शासन करती है) के बीच हुए समझौता ज्ञापन में निहित है। दूसरी तरफ, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा कि जिन लोगों ने हमारी 40,000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन को दे दी, उन्हें अब भी ड्रैगन से कोई खतरा नहीं दिखता।

Tag: #nextindiatimes #SamPitroda #BJP

RELATED ARTICLE

close button