28.6 C
Lucknow
Friday, June 20, 2025

8 साल की उम्र से गाना गा रही हैं Billie Eilish, बचपन में लग गई गंदी आदत और…

एंटरटेनमेंट डेस्क। मशहूर सिंगर बिली इलिश (Billie Eilish) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें इटली के वेनिस (Venice) में एक्टर और म्यूजिशियन नेट वोल्फ (Nat Wolff) के साथ रोमांटिक पल बिताते और बालकनी पर किस करते देखा गया। दोनों की तस्वीरें हाल ही में वायरल हुई, जिसमें वे शैंपेन पीते और एक-दूसरे के साथ कोजी मोमेंट में दिखे।

यह भी पढ़ें-अपने नहाए पानी का साबुन बनाकर बेचती है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, कीमत रखी इतनी

बिली (Billie Eilish) का जन्म 18 दिसंबर 2001 में कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) शहर में हुआ था। यहां वे अपने माता-पिता के साथ रहा करती थीं। उनके माता-पिता पैट्रिक ओ कोनेल और मैगी बेयर्ड दोनों ही एंटरटेन्मेंट (entertainment) इंडस्ट्री में थे। बचपन में बिली ने कभी किसी स्कूल में दाखिला नहीं लिया। उन्होंने घर में ही पढ़ाई की।

2016 में लॉस एंजिल्स की 14 वर्षीय डांसर और म्यूजिशियन बिली इलिश (Billie Eilish) ने अपना पहला गाना ‘ओशन आइज़’ देर रात साउंडक्लाउड पर रिलीज किया। वे इसे केवल अपनी डांस टीचर को सुनाना चाहती थीं। अगले दिन सुबह जब बिली सो कर उठीं तो उन्होंने देखा कि उनका गाना स्ट्रीमिंग पर वायरल हो चुका है। बस, यहीं से शुरू हुआ उनकी सफलता का सिलसिला।

मार्च 2017 में बिली (Billie Eilish) ने अपना एक और ट्रैक बोर्ड रिलीज किया। अप्रैल 2018 में आया ‘लवली’ जिसमें उन्होंने मशहूर अमेरिकन सिंगर (American singer) खालिद के साथ काम किया था। 2018 में उन्होंने ‘बिचेस ब्रोकन हार्ट्स’ और ‘यू शुड सी मी इन अ क्राउन’ जैसे सिंगल्स भी रिलीज किए थे। मार्च 2019 में बिली ने अपना डेब्यू स्टूडियो एल्बम ‘वेन वी ऑल फॉल अस्लीप वेयर डू वी गो’ रिलीज किया। वो काफी कम उम्र से ही पोर्न देखने लगी थीं। जब उन्होंने पहली बार पोर्न देखा, उस समय उनकी उम्र महज 11 साल थी। उन्हें लगता है कि पोर्न देखने की वजह से ही उनका दिमाग खराब हो गया था और उन्हें रात में बुरे सपने आने लगे थे।

Tag: #nextindiatimes #Entertainment #BillieEilish

RELATED ARTICLE

close button