17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

महाकुंभ में बैठक को अखिलेश यादव ने बताया राजनीतिक, जताई नाराजगी

प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ नगर में बुधवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट (cabinet) के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके बाद मंत्रिमंडल के सभी सदस्‍य संगम स्‍नान करेंगे। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने महाकुंभ के दौरान कैबिनेट बैठक पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि कुंभ (Maha Kumbh) और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ में आग पर गरमाई सियासत, अखिलेश ने तैयारियों पर उठाए सवाल

आगे बोलते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि कैबिनेट राजनीतिक है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट (cabinet) बैठक करना राजनीतिक है। वे राजनीतिक संदेश देना चाहते हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों की कुंभ में पूरी आस्‍था है। हम में से बहुत से लोग हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे और सोशल मीडिया पर तस्वीर भी नहीं डाली होगी।

गौरतलब है कि प्रयागराज में संगम के किनारे लगे महाकुंभ में आज प्रदेश की पूरी सरकार मौजूद है। सीएम योगी की अगुवाई में कैबिनेट (cabinet) की बैठक में पहले आस्था और विकास की राह को पुख्ता करने वाले फैसले लिए जाएंगे, उसके बाद सरकार संगम में डुबकी लगा जनकल्याण की कामना करेगी।

कैबिनेट (cabinet) में 25 लाख युवाओं को स्मार्टफोन वितरण के लिए इसकी खरीद प्रक्रिया पर मुहर लग सकती है। वहीं, प्रयागराज, आगरा और वाराणसी नगर निगम की आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बांड जारी किए जाने का भी प्रस्ताव है। कैबिनेट की बैठक में यूं तो केवल कैबिनेट मंत्री या स्वतंत्र प्रभार के वे मंत्री जिनके विभागों का प्रस्ताव हो वही शामिल होते हैं। लेकिन आस्था के महोत्सव में सरकार की सामूहिक भागीदारी दर्ज करने के लिए सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है।

Tag: #nextindiatimes #cabinet #AkhileshYadav #MahaKumbh

RELATED ARTICLE

close button