नई दिल्ली। धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से तलाक (divorce) के बाद स्टेडयम में क्रिकेटर को RJ महविश के साथ देखा गया। वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेटर की शादीशुदा जिंदगी में खटास की बात सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि मनीष पांडे (Manish Pandey) और उनकी पत्नी आश्रिता शेट्टी (Ashrita Shetty) के रिश्ते में दरार आ चुकी है। दोनों ने एक- दूसरे को इंस्टाग्राम (Instagram) पर अनफॉलो करने के साथ की अपनी साथ की तस्वीरें भी डिलीट कर दी।
यह भी पढ़ें-चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में युजवेंद्र चहल संग फिर दिखी ये हसीना, फैंस ने ले लिए मजे
मनीष एक बेहतरीन भारतीय क्रिकेटर रहे हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के अवावा कई फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेल चुके हैं। मनीष ने 2018 में एशिया कप (Asia Cup) भी खेला था। अब खबर है कि मनीष और अश्रिता (Ashrita Shetty) सोशल इवेंट में एक साथ नजर नहीं आ रहे। उन्होंने सार्वजनिक रूप से दिखना बंद कर दिया है। पहले खबरें आई थीं कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम (Instagram) पर अनफॉलो कर दिया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार मनीष अब किसी को भी फॉलो नहीं कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ अश्रिता (Ashrita Shetty) पेशे से एक अभिनेत्री हैं। उनके इंस्टाग्राम (Instagram) प्रोफाइल को देखने पर पता चलता है कि वह ‘माउंटेन डोपामाइन’ ले रही हैं। उन्हें बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाते देखा गया है। अश्रिता अकेले छुट्टियां मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं और उदास कैप्शन लिख रही हैं। खबर है कि मनीष और अश्रिता ने अपनी शादी की तस्वीरें भी हटा दी हैं। मनीष ने पिछले लगभग 40 हफ्तों से अपने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट नहीं किया है।
ऐसे में जहां मनीष के अपनी बीवी से तलाक होने की अफवाह को हवा मिल गई है, तो आश्रिता (Ashrita Shetty) की खूबसूरती भी चर्चा में आ गई है। वह इतनी हसीन हैं कि उनके आगे बड़ी- बड़ी हीरोइनों का नूर भी फीका पड़ जाए, तो वह सूट- साड़ी ही नहीं वेस्टर्न कपड़ों में अपने एलिगेंस से भरपूर अंदाज से दिल जीत लेती हैं। यही नहीं उनका अंदाज तो धनश्री और अनुष्का शर्मा को भी टक्कर दे देगा।
Tag: #nextindiatimes #AshritaShetty #ManishPandey