डेस्क। महाराष्ट्र में दुखद विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar plane crash) का निधन हो गया। बारामती में लैंडिंग के दौरान उनका प्लेन क्रैश हो गया। वीएसआर द्वारा ऑपरेटेड व रजिस्टर्ड VT-SSK वाला लीयरजेट 45 विमान, इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास कर रहा था और तभी यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें-संजय गांधी से अजित पवार तक…, इन दिग्गज नेताओं की प्लेन क्रैश में गई जान
बारामती में जो विमान क्रैश हुआ वह लेयरजेट 45 था, जिसमें अजित पवार समेत 5 लोग सवार थे, और सभी इस हादसे में नहीं रहे। यह एक मिड साइज का बिजनेस जेट है जो अपनी एडवांस एविएशन तकनीक, दमदार प्रदर्शन और अपेक्षाकृत विशाल केबिन के लिए जाना जाता है, और आमतौर पर चार्टर और आधिकारिक यात्रा के लिए उपयोग किया जाता है। लेयरजेट 45 का निर्माण कनाडा की कंपनी बॉम्बार्डियर करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेयरजेट 45 की कीमत मॉडल के अनुसार, 40 लाख से 60 लाख डॉलर बताई जाती है। भारतीय रुपयों में यह रकम 40 करोड़ से लेकर 50 करोड़ तक होती है।

Learjet 45 प्लेन का निर्माण, बॉम्बार्डियर कंपनी करती है, जो कनाडा के मॉन्ट्रियल में स्थित एक नामी विमानन निर्माता कंपनी है। यह एविएशन कंपनी प्रीमियम बिजनेस जेट, विशेष रूप से चैलेंजर और ग्लोबल फैमिली के विमानों के डिजाइन और सर्विसिंग पर केंद्रित है। 2026 तक, यह एक शीर्ष वैश्विक निर्माता कंपनी बन गई है, जिसने 2023 में 138 बिजनेस जेट वितरित किए। भारत में लेयरजेट 45 का ऑपेशन VSR Ventures संभालती है।
बॉम्बार्डियर द्वारा निर्मित, लेयरजेट 45 चार्टेड प्लेन का इस्तेमाल भारत में अन्य सेलिब्रिटीज भी करते हैं। इनमें अल्लू अर्जुन और रितिक रोशन को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है। इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर भी इस प्लेन का इस्तेमाल कई बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज करते हैं।
Tag: #nextindiatimes #AjitPawar #PlaneCrash #Learjet45




