30 C
Lucknow
Friday, September 19, 2025

इस शख्स से सीरियस रिलेशनशिप में थीं अमीषा पटेल! इस वजह से नहीं हो पाई शादी

एंटरटेनमेंट डेस्क। अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने जब साल 2000 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था तो वह रातोंरात स्टार बन गई थीं। उनकी मासूमियत और खूबसूरती पर लोग लट्टू हो गए थे। 2000s की क्रश होने के बावजूद आज भी वह कुंवारी हैं। 50 साल की एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है।

यह भी पढ़ें-बीमार पत्नी को छोड़ माधुरी संग रोमांस…अभिनेत्री पर लगा था घर तोड़ने का आरोप

अमीषा ने रिवील किया है कि हमेशा से ही उनकी पहली प्रायोरिटी करियर रहा है। हाल ही में अमीषा ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है जिसके बारे में वह कम बात करती हैं। अमीषा अभी तक सिंगल हैं और उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई। अमीषा ने रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा, मैं काम में बिजी रहती थी, उस वक्त काम पर फोकस था। प्रपोजल बहुत आते थे और अब भी आते हैं।

अभिनेत्री ने आगे बताया कि एक सीरियस रिलेशनशिप था उनका जो कहो ना प्यार से पहले का था लेकिन जब मैंने फिल्मों में काम करना का सोचा तो मेरे पार्टनर इसके सपोर्ट में नहीं थे इसलिए मैंने उस वक्त प्यार की बजाय करियर को चुना। अमीषा ने कहा, ‘मैं तो अभी भी शादी का सपना देखती हूं कि कोई प्रिंस चार्मिंग आए। मैं बहुत रोमांटिक फूल हूं लेकिन मेरे रिलेशनशिप ज्यादा हुए नहीं।’

अमीषा पटेल का कहना है कि आज उन्हें आधी उम्र के लड़के डेट पर ले जाने के लिए प्रपोज करते हैं। वह कम उम्र के लोग से भी शादी करने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है, “मैं शादी के लिए तैयार हूं, बस मुझे कोई सही व्यक्ति मिल जाए। मुझे ढूंढ लेगा, मैं मौके पर चौका मार दूंगी, वही मेरा जीवनसाथी होगा।”

Tag: #nextindiatimes #AmeeshaPatel #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button